नो हेलमेट, नो फ्यूल का सख्ती से हो पालन: जिलाधिकारी बीएन सिंह
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोलियम एवं गैस एजेंसियों के विक्रय प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक माह का सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें नियमों के कड़ाई से अनुपालन के साथ-साथ व्यापक जनजागरूकता भी आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पंप परिसरों में अनाधिकृत तरीके से वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाए। यदि किसी पेट्रोल पंप पर अवैध रूप से वाहन खड़े पाए गए, तो संबंधित पेट्रोल पंप स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर यदि अनधिकृत क्रॉस कटिंग पाई जाती है, तो इसके लिए भी संबंधित पंप संचालक जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान सभी पेट्रोल पंपों एवं उनके आसपास सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक साइनेज बोर्ड लगाए जाएं, जिससे आमजन को नियमों की जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नियम का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए और कहा कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सड़कों, ढाबों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेषकर कोहरे के मौसम में सड़क पर खड़े अवैध वाहन दुर्घटनाओं की आशंका को कई गुना बढ़ा देते हैं, इसलिए इस पर कठोर नियंत्रण आवश्यक है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, एआरओ पृथ्वीराज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पेट्रोलियम एवं गैस एजेंसियों के विक्रय प्रबंधक उपस्थित रहे।
![]()











