इस दर्दभरे गाने में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, जूही चावला, अक्षय खन्ना, आयशा टाकिया, जॉन अब्राहम-विद्या बालन और गोविंदा-शैनन इसरा हैं. गाने में कपल के बीच अलगाव और बिछड़ने दर्द साफ दिखता है. इस गाने के बोल समीर ने लिखे हैं. 6.58 मिनट के इस गाने को कैलाश खेर ने गाया. गाने का नाम ‘या रब्बा’ है. यह साल 2007 में आई फिल्म ‘सलाम ए इश्क’ का गाना है. यह गाना उस समय रेडियो और टीवी पर आता था. इसे खूब सुना जाता था. यह मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इसमें 5-6 कपल की लव स्टोरी दिखाई गई थी.
![]()










