Last Updated:
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद तेज हुईं, लेकिन दोनों ने वायरल वीडियो और अफवाहों को नकारा है. अब खबरें दावा कर रही हैं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से ब्रेकअप कर लिया है.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. चर्चाएं हैं कि कपल ने कथित तौर पर गुपचुप तरीके से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. हालांकि, इस ब्रेकअप की कोई ऑफिशियल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इसे हाल में हुए एक विवादित वायरल वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं. वीर पहाड़िया से पहले तारा सुतारिया का रिश्ता आदर जैन से रहा था.
तारा और वीर के ब्रेकअप की खबरें मुंबई में हुए मशहूर सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद तेज हुईं. शो के दौरान तारा स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंची थीं, जहां एक वीडियो में एपी ढिल्लों उन्हें गले लगाते और गाल पर किस करते नजर आए. उस वक्त दर्शकों के बीच बैठे वीर पहाड़िया का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर नेटिजेंस ने उन्हें ‘अनकंफर्टेबल’ बताया. इसके तुरंत बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या इस घटना ने उनके रिश्ते में दरार पैदा कर दी है?
वीर ने जब ट्रोल्स को दिया था करारा जवाब
दिलचस्प बात यह है कि ब्रेकअप की इन खबरों से पहले तारा और वीर ने वायरल वीडियो पर तीखा रिएक्शन दिया था. तारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में ‘पेड पीआर’ और ‘चालाक एडिटिंग’ पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘गर्व के साथ हम साथ हैं! झूठी कहानियां और पेड पीआर कैंपेन हमें हिला नहीं सकते. आखिर में प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है.’ वहीं, वीर पहाड़िया ने भी साफ कहा था कि उनके जिस रिएक्शन क्लिप को वायरल किया जा रहा है, वह किसी दूसरे गाने का था और उसे गलत तरीके पेश किया गया है. उन्होंने ट्रोलर्स को ‘जोकर्स’ कहा था.
2025 में शुरू हुआ था अफेयर
तारा और वीर के रिश्ते की शुरुआत 2025 में हुई थी. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया और गणेश चतुर्थी के अवसर पर उन्होंने अपने रिश्ते को ओपन किया था. वीर ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी पहली डेट को याद करते हुए बताया था कि उन्होंने पियानो बजाया और तारा ने सूरज निकलने तक गाना गाया था. तारा ने भी वीर के बारे में कहा था कि वे एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं.
क्या वाकई हो गया है ब्रेकअप?
तारा और वीर की सफाई के बावजूद ‘फिल्मफेयर’ की रिपोर्ट ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. अभी तक न तो तारा और न ही वीर ने इस ‘लेटेस्ट ब्रेकअप’ की खबरों पर कोई कमेंट किया है. क्या यह वाकई एक और सेलिब्रिटी ब्रेकअप है या सिर्फ एक अफवाह, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










