सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अंतर्गत जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है तथा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम की शुरुआत 06 जनवरी 2026 से हो चुकी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने, दावे-आपत्तियों के निस्तारण एवं नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के कार्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 82,091 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिन्हें ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ के माध्यम से वितरित किया जाएगा।
नोटिसों की सुनवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में कुल 80 एईआरओ नियुक्त किए गए हैं। नोटिस सुनवाई की प्रक्रिया 06 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक चलेगी।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि यदि किसी मतदाता का नाम त्रुटिवश मतदाता सूची से कट गया हो, या ऐसे युवा नागरिक जिन्होंने 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो या करने वाले हों और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे निर्धारित अवधि में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं।
उन्होंने बताया कि नए मतदाता बनने के लिए पात्र नागरिक, स्थान परिवर्तन के कारण पूर्व सूची में नाम दर्ज न करा पाने वाले मतदाता अथवा जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म-6 का ऑनलाइन आवेदन nvsp.in पोर्टल पर किया जा सकता है, जबकि ऑफलाइन आवेदन संबंधित बीएलओ के माध्यम से जमा किया जा सकता है। फॉर्म-6 के साथ अनुलग्नक-4 का घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त, विदेश में निवासरत भारतीय नागरिक भी निर्धारित अभिलेखों के साथ फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं।
मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, जबकि नाम, जन्मतिथि, निवास आदि में संशोधन के लिए फॉर्म-8 का प्रयोग किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता करें।
![]()












