Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movie : बॉलीवुड में हर साल कई फिल्मों की शूटिंग जोश-खरोश के साथ शुरू होती है लेकिन आगे चलकर कुछ बंद हो जाती हैं. कई बार एक्टर-एक्ट्रेस फाइनल होने के बाद भी फिल्म नहीं बन पाती है. कई बार रिजेक्टेड स्क्रिप पर बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती है. 2013 में ऐसी ही एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो एक तरह से अधूरी मूवी से निकली थी. यानी डायरेक्टर को जो फिल्म बनानी थी, उसे नहीं बना पाया और जो रिजेक्टेड स्क्रिप्ट थी, उस पर मूवी बनाई. उसी फिल्म ने इतिहास रच दिया. यह फिल्म कौन सी थी, कितना कलेक्शन किया था, आइये जानते हैं दिलचस्प तथ्य….
साल था 2012. डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपने काम में बिजी थे. अचानक उनके मोबाइल की घंटी बजी. फोन बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का था. शाहरुख ने उन्हें मिलने के लिए घर पर बुलाया. रोहित शेट्टी जब उनसे मिलने पहुंचे तो शाहरुख ने साथ में फिल्म करने की इच्छा जाहिर की. दोनों 1982 की मशहूर फिल्म ‘अंगूर’ का रीमेक बनाने की सोची. अंगूर की स्क्रिप्ट लिखी जाने लगी. इसी बीच रोहित शेट्टी ने उन्हें अपनी चार साल पुरानी एक रिजेक्टेड स्क्रिप्ट के बारे में बताया, जिस पर कोई एक्टर फिल्म नहीं बनाना चाहता था. यह कहानी चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की थी. शाहरुख ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें बहुत पसंद आई. चेन्नई एक्सप्रेस सिर्फ 8 माह के भीतर बनकर तैयार हुई थी. आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ और रोचक किस्से……..

चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म 8 अगस्त 2013 को रिलीज हुई थी. स्टोरी के. सुभाष की थी. स्क्रीनप्ले युनुस सेजवाल ने लिखा था. डायलॉग फरहाद सामजी ने लिखे थे. फिल्म में शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर, गौरी खान और करीम मोरानी ने प्रोड्यूस किया था. म्यूजिक विशाल-शेखर का था. गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य थे. फिल्म में एक आइटम सॉन्ग हनी सिंह का भी रखा गया था. यह सॉन्ग ‘लुंगी डांस’ था जो बहुत पॉप्युलर हुआ था. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में थी जो मुंबई से रामेश्वरम की यात्रा करता है, अपनी दादी की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए घर से निकलता है. इसी बीच उसके साथ क्या होता, फिल्म में नाटकीय अंदाज में दिखाया गया था.

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी 2008 में लिखी गई थी. उस वक्त के दो-तीन यंग एक्टर्स से बात की. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. उन्होंने फिल्म को ना कह दिया था. फिर हमने स्क्रिप्ट को एक तरफ रख दिया कि फिर कभी बनाएंगे, जब वक्त आएगा. 2012 में जब शाहरुख सर ने गोलमाल 3 देखी तो मुझे घर पर बुलाया. बोले कि मुझे एक फिल्म साथ में करनी है. मुझे साथ में काम करना है. मैंने अंगूर फिल्म का रीमेक लिखना शुरू किया. इसी बीच मैंने कहा कि एक बड़ी फिल्म मेरे पास है, जो बहुत लोगों ने रिजेक्ट कर दी है. मैंने कहा कि अंगूर की जगह एक कहानी मेरे पास है. उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई. और यह फिल्म बनकर तैयार हुई.’
Add News18 as
Preferred Source on Google

चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण को पूरे चार दिन एक्सेंट पकड़ने में लगे थे. फिल्म में सब टाइटल डालने के लिए कहा गया था लेकिन रोहित शेट्टी ने ऐसा नहीं किया. फिल्म में तमिल भाषा का इस्तेमाल करने का रिस्क लिया. चेन्नई एक्सप्रेस के बाद रोहित शेट्टी और शाहरुख खान की एक और फिल्म ‘दिलवाले’ आई थी. यह फिल्म औसत ही साबित हुई थी. फिर दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया. इस पर रोहित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कोई कहानी चेन्नई एक्सप्रेस से अच्छी हो तो मैं शाहरुख खान सर के साथ जरूर करूंगा. अजय देवगन से मैं 1991 में मिला था. वो मेरे परिवार को बहुत अच्छे से जानते हैं.’

रोहित शेट्टी की यह पहली फिल्म थी जिसमें अजय देवगन नहीं थे. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी पूरे छह साल बाद पर्दे पर एकसाथ नजर आए थे. दीपिका पादुकोण ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2007 में ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से किया था. इस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान ही थे. फिल्म का टाइटल पहले ‘रेडी स्टेडी गो’ रखा गया था जिसे बदलकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ किया गया. अप्रैल 2012 में फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल हुआ था. यह फिल्म वर्ल्डवाइड 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.

115 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 396 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह उस समय की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड थ्री इडियट्स के नाम था. यह घरेलू बॉक्स ऑफिस में बहुत जल्दी से 100 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म थी. फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर 13 अक्टूबर 2013 को रखा गया था जिसे रिकॉर्ड लोगों ने देखा था.

फिल्म का ‘लुंगी डांस’ इंस्टेंट हिट हुआ था. इस गाने में तमिलनाडु की पारंपरिक ड्रेस दिखाई गई थी. चेन्नई एक्सप्रेस के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद 15 अगस्त 2013 को अक्षय कुमार की फिल्म ‘वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ रिलीज हुई थी लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया था. उसी समय मराठी फिल्म ‘दुनियादारी’ रिलीज हुई थी. मराठी फिल्म दुनियादारी 13 जुलाई से हाउसफुल चल रही थी. चेन्नई एक्सप्रेस के चलते कमाई प्रभावित होती. ऐसे में दुनियादारी के डायरेक्टर संजय जाधव और चेन्नई एक्सप्रेस के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि वो चेन्नई एक्सप्रेस का विरोध नहीं करेंगे अगर दुनियादारी फिल्म को भी थिएटर्स पर चलने दिया जाएगा.

शाहरुख खान की 1995 की सबसे रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के आइकॉनिक ट्रेन सीन को इस फिल्म में कॉपी किया गया था. शाहरुख खान इस फिल्म में काजोल को हाथ देते हैं. दीपिका पादुकोण के काम की बड़ी तारीफ हुई थी. फिल्म के अंत में शाहरुख खान ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को धन्यवाद ज्ञापित किया था. फिल्म में गोवा का दूधसागर वॉटरफॉल भी दिखाया गया था. गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स और गोलमाल 3 जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी ने चेन्नई एक्सप्रेस जैसी एक्शन पैक्ड मूवी बनाकर सबको चौंका दिया था. फिर तो उन्होंने एक से बढ़कर एक्शन फिल्में बनाईं.
![]()










