सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की मेजबानी में अमलोरी क्षेत्र में आयोजित प्रतिष्ठित ‘कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट’ का गुरुवार को गरिमामयी समापन हुआ। रोमांचक मुकाबलों से भरी इस प्रतियोगिता में मेजबान एनसीएल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया, जबकि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की टीम उपविजेता रही।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार ने अमलोरी क्षेत्र और कल्याण विभाग मुख्यालय द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने महिला खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी को खेलों के लिए सकारात्मक संकेत बताते हुए भविष्य में ‘टीटी वूमेन टीम चैंपियनशिप’ आयोजित किए जाने की संभावनाओं पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर कोल इंडिया कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री टिकेश्वर सिंह राठौर (बीएमएस), श्री अशोक यादव (एटक) एवं श्री पी.एस. पांडेय (सीटू) सहित एनसीएल जेसीसी सदस्य श्री अजय कुमार (सीएमएस), श्री लाल पुष्पराज सिंह (आरसीएसएस), श्री अशोक कुमार मिश्रा (बीएमएस), सीएमओएआई (एनसीएल) के सचिव श्री सर्वेश सिंह तथा स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने आयोजन में अनुशासन, उच्च स्तरीय खेल भावना और महिला खिलाड़ियों की सशक्त उपस्थिति की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी।
यह आयोजन अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार की मेजबानी एवं महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) श्री राजेश त्रिवेदी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों एवं एससीसीएल सहित कुल 11 कंपनियों के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 21 महिला खिलाड़ी शामिल रहीं।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में कड़े मुकाबले देखने को मिले। पुरुष ओपन एकल में एनसीएल के श्री मोहनीश सोनी ने खिताब जीता, जबकि एनसीएल के ही श्री मिराज अहमद उपविजेता रहे। पुरुष ओपन युगल में एनसीएल के श्री मोहनीश सोनी एवं श्री निर्मल मिश्रा की जोड़ी विजेता बनी। वेटरन्स एकल में ईसीएल के श्री कल्याण रॉय विजेता और एनसीएल के श्री नौशाद आलम उपविजेता रहे। वेटरन्स युगल का खिताब एनसीएल के श्री नौशाद आलम एवं श्री रवींद्र सिंह ने जीता।
महिला वर्ग में ओपन एकल का खिताब सीएमपीडीआई की कुमारी पौषाली बर्मन ने जीता, जबकि डब्ल्यूसीएल की श्रीमती अंजू बोस उपविजेता रहीं। महिला ओपन युगल में डब्ल्यूसीएल की श्रीमती अंजू बोस एवं श्रीमती परमजीत कौर विजेता बनीं।
समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। चैंपियन एनसीएल टीम में मोहनीश सोनी, निर्मल कुमार मिश्रा, रजत मलिक, मिराज अहमद और धीरेंद्र तिवारी शामिल रहे, जिनका मार्गदर्शन कोच श्री अरूप मित्र एवं मैनेजर श्री तुषार श्रीवास्तव ने किया। उपविजेता एसईसीएल टीम में ऋषिकेश पुरोहित, सुरेश कुमार जायसवाल, पार्थो देवघड़िया, संजय कुमार और सनीश शामिल रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों की खेल भावना की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
![]()











