Last Updated:
एक्ट्रेस जिस शो से स्टार बनी थी, उसी के कोस्टार से शादी कर ली. कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया. हीरोइन की जिंदगी में फिर सिद्धार्थ शुक्ला आए. एक्ट्रेस की लव लाइफ तब विवादों में थी, जब शादीशुदा हीरो ने उन्हें धोखा दिया. वे अकेले जिंदगी गुजार रही हैं. वे अब अपनी लव लाइफ पर बोलते वक्त इमोशनल हो गईं.
नई दिल्ली: कहते हैं न ‘दूध का जला छाछ फूंक-फूंक कर पीता है.’ एक हीरोइन का ऐसा ही हाल है. उनको निजी जिंदगी में कई बार धोखा मिला है. वे अब हर किसी को अपने दिल के करीब आने नहीं देतीं. हम ‘उतरन’ की चुलबुली ‘तपस्या’ रश्मि देसाई की बात कर रहे हैं. उन्होंने जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं कि अब वह रिश्तों को लेकर काफी सतर्क हैं, हालांकि रिश्तों से उनका भरोसा उठा नहीं है. प्यार में धोखा खाने के बाद एक्ट्रेस ने अपने रिश्तों के इमोशनल पहलू को बयां किया.(फोटो साभार: Instagram@imrashamidesai)

रश्मि ने माना कि वह स्वभाव से बहुत इमोशनल हैं. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में साफ कहा कि अगर वह किसी के साथ दिल से जुड़ती हैं, तो वह अपना दिल, जायदाद और घर सब कुछ देने को तैयार हो जाती हैं. वे रिश्तों में सब कुछ न्योछावर कर देती हैं. रश्मि की बातों से जाहिर होता है कि धोखे मिलने के बावजूद उनके भीतर प्यार करने वाला इंसान अभी भी जीवित है.(फोटो साभार: Instagram@imrashamidesai)

रश्मि को रिश्तों में कई दफा धोखा मिला है. उन्होंने अब अपने चारों ओर एक दीवार खड़ी कर ली है, ताकि हर कोई आसानी से उनके दिल तक न पहुंच सके. उनका कहना है कि अब वह किसी को भी अपनी जिंदगी में आसानी से आने की इजाजत नहीं देतीं.(फोटो साभार: Instagram@imrashamidesai)
Add News18 as
Preferred Source on Google

रश्मि ने शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के रिश्ते को आदर्श माना है. एक्ट्रेस के अनुसार, एक परफेक्ट कपल वह है जो मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ दे और इमोशनली व प्रैक्टिकली एक-दूसरे से जुड़ा हो.(फोटो साभार: Instagram@imrashamidesai)

रश्मि ने निजी जीवन के दुखों से उबरने के लिए अपनी ताकत को काम की ओर मोड़ दिया है. वे अपने काम को ही ‘हीलिंग’ मानती हैं. (फोटो साभार: Instagram@imrashamidesai)

रश्मि देसाई ने ‘उतरन’ फेम एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी. तलाक के बाद उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा. फिर रश्मि का दिल ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्टर अरहान खान पर आया. उन्होंने रश्मिका से अपनी शादी छिपाई थी. नतीजतन, उनका ब्रेकअप काफी विवादों में रहा.(फोटो साभार: Instagram@imrashamidesai)

रश्मि का नया शो ‘रश्मि दिल से दिल तक’ न केवल दूसरों की कहानियां लाएगा, बल्कि खुद रश्मि के लिए भी एक थेरेपी की तरह काम कर रहा है, जहां वह सीख रही हैं कि रिश्ता सिर्फ दो लोगों के बीच की बात होनी चाहिए, दुनिया की नहीं. (फोटो साभार: Instagram@imrashamidesai)

रश्मि देसाई का नया चैट शो ‘रश्मि दिल से दिल तक’ फैंस का ध्यान खींच रहा है, जिसमें सेलिब्रिटी मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. (फोटो साभार: Instagram@imrashamidesai)
![]()











