Last Updated:
हीरोइन आज सुपरस्टार हैं. उनकी गिनती महंगी एक्ट्रेस में होती है. हालांकि, एक शादीशुदा एक्टर संग ‘टॉक्सिक’ रिलेशन में फंसकर उनका करियर चौपट होने की कगार पर पहुंच गया था. हीरो की बीवी ने उन्हें खुलेआम जलील किया और उन्हें बैड वुमन का तमगा दिया. आज वह दो बच्चों की मां हैं. क्या आपने उन्हें पहचाना?
नई दिल्ली: हर एक सितारे का एक स्याह इतिहास होता है, जो उन्हें गाहे-बगाहे कचोटता है. शादीशुदा हीरो के साथ एक हीरोइन का अफेयर आज भी उनका पीछा नहीं छोड़ता. लोग उस विवादित दौर पर चर्चाएं करते हैं जब हीरो की पत्नी ने हीरोइ को सरेआम धमकी दी थी. उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हम नयनतारा के फेमस अफेयर की बात कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

नयनतारा को प्रभुदेवा संग अफेयर के चलते न सिर्फ कानूनी लड़ाइयों, बल्कि सोशल लेवल पर भारी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. प्रभु देवा की पहली पत्नी लता ने उस समय जिस तरह का गुस्सा जाहिर किया था, वह काफी सुर्खियों में रहा था. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

प्रभु देवा की पत्नी ने नयनतारा को बैड वुमन का तमगा दिया था. दिलचस्प बात यह थी कि लता ने अपने पति प्रभु देवा को ‘ईमानदार व्यक्ति’ बताते हुए सारा दोष नयनतारा पर मढ़ दिया था, जो अक्सर ऐसे पारिवारिक विवादों में देखा जाता है. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)
Add News18 as
Preferred Source on Google

जब प्रभु देवा और नयनतारा की शादी की खबरें आईं, तब मामला काफी गंभीर हो गया था. कहते हैं कि प्रभु देवा ने अपनी शादी खत्म करने के लिए याचिका दायर की थी. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

तब तमिलनाडु के कई महिला संगठनों ने नयनतारा के खिलाफ प्रदर्शन किए थे और उन पर तमिल संस्कृति और परिवार के मूल्यों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

प्रभु देवा संग अफेयर और उसे उठे विवाद ने नयनतारा के करियर को काफी प्रभावित किया था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक भी ले लिया था, लेकिन उन्होंने कमबैक किया और अपनी मेहनत से ‘लेडी सुपरस्टार’ का खिताब हासिल किया.(फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ के जरिए नयनतारा ने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. आज समय काफी बदल चुका है. जहां नयनतारा और विग्नेश शिवन अपनी शादीशुदा जिंदगी और बच्चों के साथ खुश हैं. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

प्रभु देवा भी अपनी जिंदगी के नए पड़ाव पर हैं. यह किस्सा दिखाता है कि फिल्मी सितारों की चमक-धमक वाली जिंदगी के पीछे अक्सर काफी उतार-चढ़ाव भरे स्ट्रगल होते हैं.(फोटो साभार: Instagram@nayanthara)
![]()










