नई दिल्ली: वरुण धवन को बॉर्डर 2 में उनके अभिनय के लिए दिवंगत पीवीसी होशियार सिंह दहिया की पत्नी से दिल से सराहना और खूब प्यार मिला है, जहां अभिनेता का किरदार असली वॉर हीरो से प्रेरित है. वरुण ने जिस ईमानदारी और सम्मान के साथ उनके पति की बहादुरी और विरासत को पर्दे पर दिखाया है, उससे वे बहुत भावुक हो गईं और अभिनेता को ढेरों आशीर्वाद दिया है. उन्होंने फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता जताई और वरुण को फिल्म की रिलीज से पहले शुभकामनाएं दीं. वरुण धवन के लिए अपना प्यार और सराहना जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘तुमने बहुत बढ़िया किया है. बहुत बढ़िया, शाबाश! फिल्म बहुत अच्छी चलेगी.’ एक्टर भी भावुक लगे.
![]()










