Last Updated:
माही विज और जय भानुशाली जैसे पॉपुलर कपल के तलाक की खबर के बाद फैंस का इमोशनल होना स्वाभाविक है, लेकिन किसी के कैरेक्टर पर सवाल उठाना उनकी गरिमा के खिलाफ है. अंकिता लोखंडे ने इस मामले में दखल देकर न केवल अपनी दोस्ती निभाई है, बल्कि एक जिम्मेदार पब्लिक फिगर होने का प्रमाण भी दिया है.
नई दिल्ली: अंकिता लोखंडे ने अपनी करीबी दोस्त माही विज का मजबूती से बचाव किया, जब ट्रोल्स ने उनके तलाक के बाद माही का नाम सलमान खान के करीबी नदीन के साथ जोड़ना शुरू किया. यह अफवाहें तब शुरू हुईं, जब माही ने नदीन के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने नदीम को अपना ‘सबसे अच्छा दोस्त’ बताया. मही विज के पोस्ट ने तमाम अटकलों को जन्म दिया.
अंकिता ने माही विज से सपोर्ट में 11 जनवरी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा कि नदीन, हमेशा माही और जय के लिए पिता समान रहे हैं और उनकी बेटी तारा के लिए भी पिता जैसे हैं. उन्होंने ट्रोल्स को सबक सिखाते हुए कहा कि कुछ रिश्ते सालों की इज्जत और भरोसे पर बनते हैं और बाहरी लोगों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है. माही ने अपने पोस्ट के आखिर में जिस तरह अपने जज्बात बयां किया, शायद उससे लोगों ने उन्हें गलत समझ लिया. उन्होंने लिखा था, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं नदीम — सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, तुम कैसे मेरे साथ खड़े रहते हो, तुम कैसे मेरा दिल, मेरा घर, मेरा परिवार हो.’

(फोटो साभार: Instagram@mahhivij)
अंकिता ने की माही-जय की तारीफ
अंकिता लोखंडे ने माही विज और जय भानुशाली की को-पेरेंटिंग की भी तारीफ की और ट्रोल्स से गलतफहमी फैलाना बंद करने की अपील की. साथ ही, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि लोगों को कर्मों के फल मिलेंगे. माही ने सीधे जवाब नहीं दिया, लेकिन अंकिता का मैसेज सपोर्ट में रीपोस्ट किया. इन अफवाहों से पता चलता है कि सोशल मीडिया पर लोग गलतफहमियों और निजी रिश्तों पर बिना सोचे-समझे कमेंट करते हैं.

(फोटो साभार: Instagram@lokhandeankita)
नदीम हैं माही-जय के लिए पिता समान
माही विज ने अपने ‘करीबी दोस्त’ नदीम के लिए इमोशनल बर्थडे नोट लिखा था, जिसे लोगों ने उनके तलाक से जोड़कर गलत तरीके से पेश किया. अंकिता लोखंडे ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए साफ कहा कि नदीम, माही और जय दोनों के लिए पिता समान हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नदीम ने मुश्किल समय में उनकी भी मदद की है. खास बात यह है कि खुद जय भानुशाली ने अंकिता की बात का सपोर्ट किया, जो यह साबित करता है कि पूर्व पति-पत्नी के बीच इस रिश्ते को लेकर कोई मतभेद नहीं है.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










