Last Updated:
सैफ अली खान पर साल भर पहले चाकुओं से जानलेवा हमला हुआ था. स्टार ने हाल में ‘काजोल-ट्विंकल’ के चैट शो में घटना पर बात की, जिसके बाद मशहूर लेखिका शोभा डे ने कुछ सवाल खड़े किए. शोभा डे ने कहा कि अगर कुछ सवालों का जवाब नहीं मिलता, तो यह कहानी किसी फिल्म स्ट्रिप्ट से बेहतर है.
नई दिल्ली: सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लगभग साल भर हो गए हैं. स्टार की घटना की उस रात जान चली जाती, अगर उन्हें समय पर हॉस्पिटल न पहुंचाया जाता. वे अस्पताल में कुछ दिन बिताकर सकुशल घर लौट आए और मंबई पुलिस ने कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया, जिसने सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए थे. घटना ने सितारों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए. हालांकि, सैफ अली खान ने काजोल-ट्विंकल खन्ना के शो में घटना पर बात की, लेकिन कई लोग को लगता है कि कहानी में कई लूपहोल हैं.
मशहूर लेखिका शोभा डे ने कहा कि सैफ अली खान का स्टैबिंग केस अभी भी एक रहस्य है. अगर घटना से जुड़े कुछ सवालों के जवाब नहीं मिलते, तो इस घटना की कहानी किसी फिल्म की स्ट्रिप्ट से बेहतर लगेगी. शोभा डे ने विक्की लालवानी से बात करते हुए कुछ जायज सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि क्यों कॉरिडोर में कोई ब्लडस्टेन नहीं पड़ा? कौन घर पर था, कौन नहीं था. उन्होंने तीसरा सवाल पूछा, ‘किसी को क्यों तस्वीर लेने की जरूरत महसूस नहीं हुई.’
शोभा डे के वाजिब सवाल
शोभा डे ने अगला सवाल किया कि अगर चालू से हमला हुआ था, तो आधा चाकू सैफ अली खान की पीठ पर गढ़ा था तो क्यों फोटो नहीं ली. कौन ऑटो रिक्शा में था? क्या उनका छोटा सा बेटा उन्हें अस्पताल लेकर गया था या कोई और था? जब तक इन सवालों के जवाब नहीं मिलते, तब तक लोग कयास लगाते रहेंगे और अफवाहें फैलाते रहेंगे. शोभा ने आगे कहा, ‘जब तक कोई पुलिसवाला सामने आकर यह नहीं कहता कि मैं वहां था, मैंने यह सब देखा या मैंने रिकॉर्ड न करने का फैसला किया, क्योंकि इसके बिना यह एक ऐसी कहानी लगती है, जिसकी स्क्रिप्ट किसी फिल्म से बेहतर है.’
सैफ अली खान ने चैट शो में सुनाई आपबीती
सैफ अली खान ने काजोल-ट्विकल खन्ना के चैट शो में बताया कि घटना की रात सभी लोग देर रात तक जगे हुए थे. वे बोले, ‘करीब 2 बजे थे. मेड आई और बताया कि जेह बाबा के कमरे में कोई है. उसके हाथ में चाकू है और बोल रहा है कि उसको पैसा चाहिए.’ सुनते सैफ जेह के कमरे की ओर दौड़े और हमलावर से भिड़ गए. उस दौरान, हमलावर ने उनके पेट पर कई दफा चाकू से हमला किया.
हाउस हेल्प गीता ने बचाई सैफ अली की जान
सैफ अली खान ने आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘हम लड़ने लगे थे. वह पागल हो गया था. उसके पास दो चाकू थे, जिसे वह मेरे ऊपर चलाने लगा. मैंने अपनी ट्रेनिंग को याद किया और कुछ हमलों को रोक दिया. लेकिन फिर मुझे अपनी पीठ पर जोरदार हमला महसूस हुआ.’ सैफ ने बताया कि झगड़े के बीच उनकी हेल्पर गीता ने मदद की और शख्स को मेरे ऊपर से हटाया और उस वक्त मेरी जिंदगी बचाई.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()











