Last Updated:
‘इंडियन आइडल सीजन 3’ विनर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है. वे सिर्फ 43 साल के थे. पुलिस ने किसी आशंका को ध्यान में रखते हुए परिवारवालों के बयान दर्ज किए. प्रशांत तमांग की पत्नी ने पुलिस को बताया कि सिंगर उन्हें बिस्तर पर बेसुध पड़े मिले थे.
नई दिल्ली: प्रशांत तमांग इंडियन आइडल सीजन–3 के विजेता थे और हाल में वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में भी नजर आए थे. सिंगर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वे पत्नी को बिस्तर में बेसुध पड़े मिले थे. पत्नी उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के माता चानन देवी अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही जांच अधिकारी (IO) माता चानन देवी अस्पताल पहुंचे और एमएलसी हासिल की. इसके बाद, प्रशांत तमांग के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल भिजवाया गया.
पुलिस ने प्रशांत तमांग के परिजनों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए गए हैं. परिजनों ने किसी भी व्यक्ति पर संदेह से इनकार किया और बताया कि प्रशांत तमांग रात में ठीक से सोए थे, लेकिन सुबह नहीं जागे. मृतक का पोस्टमार्टम डीडीयू अस्पताल में कराया जा रहा है. साथ ही, मृतक के निवास स्थान पर क्राइम टीम द्वारा निरीक्षण भी किया गया है. वे आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे.
आवाज में पहाड़ी मिट्टी की सादगी थी
प्रशांत तमांग की कला को याद करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है. उन्होंने एक पुलिसकर्मी से ग्लोबल लेवल पर कलाकार के तौर पर पहचान बनाई. उनका सफर वाकई अद्भुत रहा. प्रशांत की आवाज में जो पहाड़ी मिट्टी की खुशबू और सादगी थी, वह उनके गानों में साफ झलकती है. ‘असारै महिनामा’ उनका सबसे लोकप्रिय नेपाली गाना है, जिसने उन्हें एक स्टार बना दिया. ‘मन सैंली’, ‘नमस्ते’ उनके यादगार गाने हैं. गाना ‘गोर्खाली’ उनकी फिल्म ‘गोरखा पलटन’ का नायाब गाना है जो वीरता और शौर्य का प्रतीक माना जाता है.
अभिनय में भी दिखाया हुनर
प्रशांत ने एक्टिंग में भी अपना टैलेंट दिखाया. उनकी फिल्में अक्सर मिट्टी से जुड़ी कहानियों और वीरता पर आधारित होती थीं. ‘गोरखा पलटन’ उनकी सबसे सफल नेपाली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसमें उन्होंने एक सैनिक की भूमिका निभाई थी. ‘परदेशी’ भी बड़ी हिट साबित हुई. साल 2014 की फिल्म ‘निशानी’ 1999 के कारगिल युद्ध पर बनी है. वे आखिरी बार फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में आखिरी भूमिका निभाते नजर आएंगे. प्रशांत तमांग के कम उम्र में निधन से फैंस हैरान और परेशान हैं.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










