Last Updated:
सुखविंदर सिंह ने फिल्म ‘शतक’ के गाने ‘जय जय हिंदुस्तान’ के लिए फीस के तौर पर सिर्फ चॉकलेट ली है. उन्होंने बचपन के दिनों को भी याद किया. फिल्म आरएसएस के 100 साल और देश के विकास में उनके योगदान को दर्शाती है.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के उम्दा गायक सुखविंदर सिंह की गायिकी के साथ-साथ दिल भी शानदार हैं. आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने एक गाना गाने के लिए मेहताने के तौर पर एक चॉकलेट ली. हम फिल्म ‘शतक’ के गाने की बात कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 गौरवशाली सालों को पर्दे पर दिखाएगी.
11 जनवरी 2026 को दिल्ली में हुआ एक इवेंट न केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 गौरवशाली सालों का उत्सव है, बल्कि यह दिग्गज गायक सुखविंदर सिंह के उस मानवीय पक्ष को भी उजागर करता है जिसे अक्सर लाइमलाइट में नहीं देखा जाता. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘शतक’ के गानों का लॉन्च संगीत और राष्ट्रवाद के एक अनूठे संगम को दर्शाता है. सुखविंदर सिंह और ‘फीस’ के रूप में चॉकलेट ली. सुखविंदर सिंह का संघ के साथ बचपन का जुड़ाव है.
पंजाब की शाखाओं में गाते थे गाना
सुखविंदर मात्र 4 साल की उम्र में पंजाब की शाखाओं में गाना गाते थे, जहां उन्हें पुरस्कार के रूप में टॉफी और चॉकलेट मिलती थी. फिल्म ‘शतक’ के गाने ‘जय जय हिंदुस्तान’ के लिए उन्होंने कोई प्रोफेशनल फीस लेने के बजाय वही पुरानी याद ताजा करते हुए चॉकलेट की मांग की. यह दिखाता है कि उनके लिए यह प्रोजेक्ट कोई काम नहीं, बल्कि पुरानी जड़ों से जुड़ने का एक तरीका था.
‘देश सेवा’ की जिम्मेदारी निभा रहे सुखविंदर
फिल्म ‘शतक’ आरएसएस के 100 साल के स्ट्रगल और राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान की गाथा है, जिसे वीर कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसका संगीतकार सनी और इंदर ने दिया है. सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने गाने को कई बार ‘रिपीट’ रिकॉर्ड किया, ताकि कोई कमी न रह जाए. एक्टर के अनुसार, संघ की कहानी हर युवा तक पहुंचनी चाहिए और फिल्म के जरिये वे अपनी ‘देश सेवा’ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
छैया छैया से मिली पहचान
सुखविंदर सिंह उन चुनिंदा गायकों में से हैं जिनकी आवाज में एक अलग ही ‘पावर’ महसूस होती है. गाना ‘छैया छैया’ उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था. उन्हें 1999 के फिल्मफेयर में इस गाने के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर का खिताब मिला था. एआर रहमान के संगीत और सुखविंदर की बुलंद आवाज ने इस गाने को दुनियाभर में मशहूर बनाया. इसे अक्सर दुनिया के सबसे बेहतरीन गानों की सूचियों में शामिल किया जाता है. सिर्फ ‘छैया छैया’ ही नहीं, सुखविंदर सिंह ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गाने ‘जय हो’ को अपनी आवाज दी, जिसने ऑस्कर और ग्रैमी जैसे अवॉर्ड जीते.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










