लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग 2026 (आईडीएल) के अंतर्गत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
दिन का पहला मुकाबला मैकेनिकल मावेरिक्स और ट्रैक्शन टाइगर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैक्शन टाइगर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। टीम की ओर से जतिंदर ने 25 रन, जगन्नाथ ने 19 रन, अभिषेक ने 19 रन बनाए, जबकि हरिनाम यादव 17 रन बनाकर नाबाद रहे। मैकेनिकल मावेरिक्स के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें धनंजय पांडे, दीपचंद और विवेक पांडे ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल मावेरिक्स की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में विनय कुमार की 40 रन की महत्वपूर्ण पारी और मोहम्मद अज़कर के 36 रन का विशेष योगदान रहा। ट्रैक्शन टाइगर्स की ओर से हरिनाम यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि जफर अली को 1 विकेट मिला, लेकिन टीम लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी।
दिन का दूसरा मुकाबला ऑपरेटिंग एवेंजर्स और जनरल एडमिन टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑपरेटिंग एवेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। बल्लेबाजी में अब्बास ने 37 रन (24 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का), ओम प्रकाश ने 26 रन और शिवांश श्रीवास्तव ने 26 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। जनरल एडमिन की ओर से गेंदबाजी में मीनू गंगवार ने 3 विकेट, मुकलेश मीना ने 2 विकेट तथा अताउल्लाह और सनी सिंह ने 2-2 विकेट लेकर शानदार वापसी की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जनरल एडमिन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। टीम की ओर से रंजीत कुमार ने नाबाद 34 रन (37 गेंद, 3 चौके) बनाकर संघर्ष किया, जबकि करन सिंह ने 28 रन (29 गेंद, 2 चौके) की पारी खेली। कप्तान राहुल यादव ने 19 रन और अताउल्लाह ने 19 रन (3 चौके) का योगदान दिया। ऑपरेटिंग एवेंजर्स के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा, जिसमें सिद्धांत सिंह और सर्वेश ने 2-2 विकेट झटके। अंततः ऑपरेटिंग एवेंजर्स ने यह मुकाबला 10 रनों से जीत लिया। टूर्नामेंट में लगातार रोमांचक मुकाबलों से खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी उत्साह बना हुआ है।
![]()












