नई दिल्ली. साल 2001 में आई संजय दत्त और गोविंदा की फिल्म ‘जोड़ी नंबर 1’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. यह एख कॉमेडी फिल्म थी, जिसका टाइटल सॉन्ग काफी पॉपुलर भी हुआ था, लेकिन आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि इस टाइटल सॉन्ग की शूटिंग के दौरान काफी हंगामा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने की शूटिंग सुबह 7 बजे होने वाली थी और गोविंदा सेट पर दोपहर 3 बजे पहुंचे थे, जिससे संजय दत्त का गुस्सा असिस्टेंट डायरेक्टर पर फूटा था, जिसके बाद मौके पर ही कुछ सीन में बदलाव किए गए थे. बताया जाता है कि उन दिनों गोविंदा कई फिल्मों की शूटिंग एक साथ कर रहे थे, जिसकी वजह से वह लेट होते रहते थे.
![]()











