Last Updated:
विल स्मिथ ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई. उन्होंने अमिताभ बच्चन और सलमान खान के साथ दिलचस्प बातचीत के बारे में बताया. वे शाहरुख खान के साथ काम करने को बेताब हैं जो अगली फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे.
नई दिल्ली: हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ अगर बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ फिल्म करेंगे, तो यह फैंस के लिए बड़ी बात होगी. विल स्मिथ का भारत और बॉलीवुड के प्रति प्रेम पुराना है और उनका यह ताजा बयान इस बात की पुष्टि करता है. दरअसल, विल स्मिथ ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई है. उन्होंने बॉलीवुड सितारों के साथ बातचीत की.
विल स्मिथ की अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत दिलचस्प रही. उन्होंने विल को ‘Big W’ का खिताब दिया. दोनों अभिनेताओं के बीच टाइटल शेयर करने और साथ काम करने को लेकर काफी पॉजिटिव बातचीत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विल ने बताया कि वे सलमान खान के साथ भी कुछ प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन चीजें अंतिम रूप नहीं ले पाईं. उन्होंने शाहरुख खान से फिल्म में लेने की गुहार लगाई, जो उनके मजाकिया और सरल स्वभाव को दर्शाता है.
बॉलीवुड से विल स्मिथ का पुराना कनेक्शन
विल स्मिथ का बॉलीवुड से कनेक्शन पुराना है. उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के गाने ‘जवानी’ में टाइगर श्रॉफ के साथ डांस किया था. वे अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘विल स्मिथ्स बकेट लिस्ट’ के लिए भारत आए थे और यहां की संस्कृति का आनंद लिया था. जहां एक तरफ विल स्मिथ शाहरुख के साथ काम करना चाहते हैं, वहीं शाहरुख खान अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं.
सुहाना खान का ‘किंग’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू
फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. आपको इसमें जबरदस्त एक्शन देखन को मिलेगा. फिल्म 2026 को रिलीज हो सकती है. फिल्म के जरिये सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं और शाहरुख नए ‘एक्शन’ अवतार में नजर आ सकते हैं. कल्पना कीजिए, अगर शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में विल स्मिथ का कोई स्पेशल कैमियो या अहम भूमिका हो, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है! शाहरुख खान की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया, फिर राजकुमार हिरानी के साथ ‘डंकी’ से सबका मन मोह लिया.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










