नई दिल्ली: सिंगर अल्ताफ राजा का 20 साल पहले एक गाना रिलीज हुआ था, जिसने उन्हें पूरे देश में मशहूर बना दिया. यह बसों-ट्रकों में खूब बजता था. आज भी इस गाने के करोड़ों दीवाने हैं. हम गाने ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ की बात कर रहे हैं, जिसे बीस साल बाद रीक्रिएट किया गया. रीक्रिएटेड गाने को अल्ताफ राजा ने टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर गाया था. गाने में सोनू सूद एक्शन के साथ-साथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल संग रोमांस करते नजर आए हैं. इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.
![]()










