Last Updated:
Happy Birthday Piyush Mishra: पीयूष मिश्रा ने साल 1998 में आई फिल्म दिल से से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह सीबीआई ऑफिसर के रोल में छा गए थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 1989 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जिससे सलमान खान रातोंरात स्टार बन गए थे.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता पीयूष मिश्रा सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन लेखक, गीतकार, संगीतकार और गायक भी हैं. फिल्मों में उन्होंने हमेशा अलग और दमदार किरदार निभाए हैं, जिसकी वजह से उनकी पहचान बाकी कलाकारों से अलग बन पाई. उनकी शायरी और कविता सुनाने का अंदाज खास तौर पर युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है.
पीयूष मिश्रा का जन्म 13 जनवरी 1963 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर का असली नाम प्रियकांत शर्मा था. उन्हें उनकी बुआ तारादेवी मिश्रा ने गोद लिया और उन्हीं ने उनका पालन-पोषण किया. बचपन से ही पीयूष का झुकाव कला की तरफ था, लेकिन पारिवारिक हालात काफी मुश्किल थे.संघर्ष ने उन्हें मजबूत बनाया और उन्होंने कला की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने का फैसला किया.आज 13 जनवरी को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.
बनते-बनते रह गए सुपरस्टार
पीयूष मिश्रा ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. आज वह गीतकार, संगीतकार और गायक भी हैं. साथ ही एक उम्दा एक्टर भी लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 1989 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया के लिए वह पहली पसंद थे. उन्हें इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया जाने वाला था, लेकिन बाद में वह रोल सलमान खान को मिला. पीयूष मिश्रा ने फिल्म ‘दिल से’ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने सीबीआई ऑफिसर का रोल निभाया था.

फिल्म ने रच दिया था इतिहास
2004 में मिली थी असली पहचान
पढ़ाई के लिए पीयूष दिल्ली आए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की शिक्षा ली. इसके बाद वह लंबे समय तक थिएटर से जुड़े रहे. मंच पर काम करते हुए उन्होंने अपने अभिनय को निखारा और अनुभव हासिल किया. थिएटर के बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे अपनी खास जगह बना ली. फिल्म दिल से के बाद पीयूष मिश्रा कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2004 में आई फिल्म ब्लैक फ्राइडे के गाने अरे ओ रुक जा रे बंदे से मिली. इसके बाद उन्होंने गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मकबूल, लाहौर और टशन जैसी फिल्मों में अभिनय और गीतों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. उनके लिखे गानों में जिंदगी की सच्चाई और गहरी भावनाएं साफ झलकती हैं, जो सीधे दिल को छू जाती हैं.

पीयूष मिश्रा ने रणबीर संग भी काम किया है.
बता दें कि जिस फिल्म ने सलमान खान को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. उसी फिल्म में अगर पीयूष मिश्रा नजर आते तो शायद आज उनका करियर किसी ओर दिशा में होता. वो फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती थी. पीयूष मिश्रा ने थिएटर, सिनेमा और संगीत के जरिए अपने हुनर को साबित किया है. उनकी कहानी आज भी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो संघर्ष के रास्ते से गुजरकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. फिल्म ‘तमाशा (2015)’ में पीयूष मिश्रा ने एक स्टोरी टेलर का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके डायलॉग सुन लोग उनके मुरीद हो गए थे. इसके अलावा भी कई फिल्में जिनमें उन्होंने डायलॉग के जरिए अमित छाप छोड़ी है.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
![]()













