Last Updated:
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में रिलेशनशिप और ब्रेकअप होना आम बात है. हालांकि, कई रिलेशनशिप और ब्रेकअप की रुमर भी साबित हुए हैं. कई एक्ट्रेस-एक्टर रिलेशनशिप या ब्रेकअप पर चुप्पी साधे रहते हैं या फिर सामने आकर रिलेशनशिप स्टेटस पर प्रतिक्रिया देते हैं. यहां हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सलमान खान संग नाम जुड़ा.
कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, यूलिया वंतूर, संगीता बिजलानी, सोमी अली खान समेत कई और एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम सलमान खान संग जुड़ा. लंबे समय तक चर्चा में भी रहा. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिनका नाम न सिर्फ सलमान खान, बल्कि रणवीर सिंह के साथ भी जुड़ा. बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट के साथ तो सीरियस अफेयर रहा. कौन है ये एक्ट्रेस? आइए जानते हैं.

सलमान खान के अलावा, 35 साल की इस हीरोइन का नाम एक क्रिकेटर और बिजनेसमैन संग भी जुड़ा. हालांकि, एक्ट्रेस ने सलमान खान के संग नाम जुड़ने पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उनका कोई रिलेशन नहीं है. वह सिर्फ अपने काम पर फोकस रखना चाहती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hegdepooja)

इस एक्ट्रेस का नाम पूजा हेगड़े है. पूजा ने तेलुगू और हिंदी फिल्मों काम किया है. अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, खासकर उनके को-एक्टर्स के साथ रिश्तों को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. हालांकि, पूजा ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा निजी ही रखा है, जिससे कई तरह की अटकलें लगती हैं लेकिन पक्की जानकारी बहुत कम ही सामने आती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hegdepooja)
Add News18 as
Preferred Source on Google

पूजा हेगड़े का नाम कई को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है. सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ के को-स्टार रणवीर सिंह के साथ उनके रिश्ते को लेकर हुई थी. कहा गया कि दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी अच्छी है, जिससे उनके रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें फैल गईं. हालांकि, इन अफवाहों की कोई पुष्टि नहीं हुई और दोनों ने हमेशा यही कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त और कुलीग हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hegdepooja)

एक और सुपरस्टार जिनके साथ पूजा का नाम जुड़ा, वह प्रभास हैं. दोनों ने साथ में ‘राधे श्याम’ में काम किया. फिल्म को लेकर बनी चर्चा के चलते उनके रिलेशनशिप की खबरें भी तेजी से फैली थीं. लेकिन दोनों ने इन अफवाहों का लगातार खंडन किया और बताया कि उनका रिश्ता पूरी तरह प्रोफेशनल है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hegdepooja)

पूजा हेगड़े हमेशा कहती हैं कि वह अपने करियर पर ध्यान देना पसंद करती हैं और उनके रिश्तों को लेकर जो भी खबरें आती हैं, वे सिर्फ अफवाहें हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के लिए जानें, न कि उनकी निजी जिंदगी के लिए, इसलिए वह अपनी निजी बातें सार्वजनिक नहीं करतीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hegdepooja)

साल 2024 की शुरुआत से ही पूजा हेगड़े का नाम एक्टर रोहन मेहरा के साथ जुड़ा. रोहन ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट और दिवंगत एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, जैसे मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए और देर रात ड्राइव पर जाते हुए. हालांकि, इन बार-बार की गई स्पॉटिंग्स के बावजूद, दोनों ने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है.

‘किसी का भाई किसी की जान’ में साथ काम करने के दौरान सलमान खान और पूजा हेगड़े की डेटिंग की खबरें आई थीं. पूजा हेगड़े ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने करियर पर ध्यान देना पसंद करती हैं. फिल्म पैन इंडिया लेवेल पर रिलीज हुई थी. सलमान और पूजा के बीच लंबा एज गैप था, जिसे लेकर दोनों को ट्रोल भी किया गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hegdepooja)

इनके अलावा, 2023 के आखिर और 2024 की शुरुआत में ऐसी अफवाहें उड़ीं कि पूजा हेगड़े मुंबई के एक क्रिकेटर से शादी करने वाली हैं. लेकिन उन्होंने इन शादी की अटकलों को तुरंत खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तुंगा ग्रुप ऑफ होटल्स के वारिस के साथ उनके रिलेशनशिप की बातें कहीं गई थीं, लेकिन इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई. पूजा हेगड़े लगातार कहती आई हैं कि उनका मुख्य फोकस प्रोफेशनल लाइफ पर है और उन्होंने लोगों से अपुष्ट अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hegdepooja)

पूजा हेगड़े अपने फाउंडेशन ‘ऑल अबाउट लव’ के ज़रिए पूरे भारत में गरीब बच्चों को शिक्षा और हेल्थकेयर सपोर्ट देने पर फोकस करती हैं. साल 2017 में, उन्होंने मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के कैंसर वार्ड में दो बच्चों का पूरा मेडिकल खर्च उठाया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hegdepooja)
![]()











