लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर के मार्गदर्शन एवं मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ श्री गौरव अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में लखनऊ मंडल ने पूर्व सैनिकों के कल्याण तथा रेल परिचालन की सुरक्षा और संरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल की है। इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल की उपस्थिति में मंडल कार्यालय, लखनऊ में आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के तहत आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा लखनऊ मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 106 पॉइंट्समैन पदों के लिए योग्य भूतपूर्व सैनिक उपलब्ध कराए जाएंगे। इन पूर्व सैनिकों की तैनाती की प्रक्रिया वर्तमान माह से ही प्रारंभ कर दी जाएगी। इस पहल से न केवल रेलवे की परिचालन सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, बल्कि पूर्व सैनिकों को सम्मानजनक रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

इस विशेष करार के बाद पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल भारतीय रेलवे में इस प्रकार का समझौता करने वाला दूसरा मंडल बन गया है, जबकि पूर्वोत्तर रेलवे ज़ोन में यह पहला मंडल है जिसने आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के साथ एमओयू किया है।
समझौता ज्ञापन पर लखनऊ मंडल की ओर से वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन तथा आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से निदेशक कर्नल अनुराग कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। रेल प्रशासन का मानना है कि इस कदम से रेल परिचालन में सुरक्षा मानकों को और मजबूती मिलेगी तथा पूर्व सैनिकों के अनुभव का लाभ रेलवे को मिलेगा।
![]()











