सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोनभद्र के तत्वावधान में आज कोन ब्लॉक की नौडीहा ग्राम पंचायत में शीतलहर एवं सर्पदंश से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को बदलते मौसम में होने वाली आपदाओं से सतर्क करना और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देना रहा।
जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण जनों से सीधे संवाद कर शीतलहर से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा लोगों को बताया गया कि शीतलहर के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का प्रयोग करें तथा बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।

इसके साथ ही सर्पदंश से बचाव के उपायों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्हें घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखने, रात में बाहर निकलते समय टॉर्च का प्रयोग करने तथा सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक के बजाय तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनुज कुमार एवं सिकंदर प्रसाद उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को आपदा के समय सतर्क रहने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने भी अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जानकारी प्राप्त की।
![]()












