सोनभद्र/एबीएन न्यूज। तहसील सभाकक्ष में सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अग्रिम कार्यों को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में बीएलओ को नोटिस की रिसीविंग को ऑनलाइन अपलोड करने, मतदाता सूची में फोटो का पुनः संशोधन करने तथा ‘बुक ए कॉल’ विकल्प के माध्यम से कॉल करने वाले मतदाता से दोबारा संपर्क कर उसकी समस्या के समाधान की प्रक्रिया समझाई गई। इसके साथ ही मतदाताओं को जारी की जाने वाली नोटिस की संपूर्ण कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
बीएलओ को नए मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 भरवाने, उसके साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों और फॉर्म-6 से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गई। वहीं, मतदाता सूची में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरने और उसकी प्रक्रिया को भी स्पष्ट रूप से समझाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अब सभी कार्य केवल ऐप के माध्यम से ही किए जाएंगे। किसी भी फॉर्म को वीआरसी के माध्यम से डिजिटाइज नहीं किया जाएगा, बल्कि सभी फॉर्म बीएलओ द्वारा स्वयं डिजिटाइज किए जाएंगे। आगामी रविवार को बूथ डे के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहना होगा और अधिक से अधिक नए मतदाता जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरवाना होगा।
इस कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर से 15 अतिरिक्त एईआरओ की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। नोटिस की सुनवाई के लिए विधानसभा 400 घोरावल में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें तहसील घोरावल, खंड विकास अधिकारी कार्यालय घोरावल, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करमा तथा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं।
![]()












