Last Updated:
‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में यश के साथ कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और नयनतारा लडी रोल में है. फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल में इसका टीजर जारी हुआ, जिसके बाद से यह विवादों में घिरी हुई है. इन विवादों के बीच यश का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
मुंबई. पैन इंडिया स्टार यश की मच अवेटे फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का हाल में टीजर लॉन्च हुआ. यह टीजर यश के बर्थडे पर रिलीज किया गया. इस टीजर की वजह से यश और मेकर्स लोगों के निशाने पर आ गए. हालांकि, ऑडियंस फिल्म के इस टीजर को पसंद भी किया. टीजर से सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई-विवाद शुरू हो गया. टीजर की शरुआत कब्रिस्तान के एक सीन से शुरू होती है और यश को एक कार में अंतिम संस्कार में पहुंचते हैं. इस सीन में यश एक महिला के साथ कार में बैठे नजर आते हैं, इसके बाद उनका किरदार ‘राया’ के रूप में सामने आता है.
कार में एक एडल्ट सीन दिखाया जाता है. इस सीन के बाद हाई-वोल्टेज एक्शन शुरू होता है. यह सीन सभी को पसंद नहीं आया. एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें इस सीन को ‘अश्लील’ बताया गया है. शिकायत में आप की राज्य सचिव उषा मोहन ने लिखा, “इस फिल्म के टीजर में दिखाया गया अश्लील और स्पष्ट कंटेंट महिलाओं और बच्चों की सामाजिक भलाई को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है.”
उषा मोहन ने आगे लिखा, “ये सीन बिना किसी उम्र संबंधी चेतावनी के पब्लिक डोमेन में जारी किए गए हैं, जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और कन्नड़ संस्कृति का अपमान करते हैं.” फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसी बीच, यश का एक पुराना वीडियो कन्नड़ टॉक शो ‘वीकेंड विद रमेश’ से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
![]()










