Last Updated:
सेलिना जेटली ने हाल में चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह अपने पति पीटर हाग से अलग हो गई हैं. उन्होंने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर अपनी पीड़ा को फिर से बयां किया हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति पीटर उन्हें तीनों बच्चों से बात नहीं करने दे रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में खुलासा किया कि पीटर ने उन्हें पोस्ट ऑफिस में बुलाकार तलाक का नोटिस दिया था.
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं सेलिना जेटली ने हाल ही में अपने पति पीटर हाग से अलग होने की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें तलाक का नोटिस उनकी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी के गिफ्ट के बहाने दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त कस्टडी मिलने के बावजूद उन्हें अपने तीन बच्चों से बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सेलिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने अपने बच्चों को उस दिन खो दिया जब मैंने अपनी गरिमा, बच्चों और भाई की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का फैसला किया. यह उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए है जिन्होंने अपने अपमानजनक शादी के अनुभव शेयर किए. आप अकेले नहीं हैं.”
सेलिना जेटली ने आगे लिखा,“11 अक्टूबर 2025 को रात 1 बजे, मैंने पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया छोड़ दिया ताकि उस व्यवस्थित उत्पीड़न और दुर्व्यवहार से बच सकूं जिसका मैंने सामना किया था. मुझे मजबूरन भारत लौटना पड़ा, मेरे बैंक खाते में बहुत कम पैसे थे, जिससे मुझे अपनी बाकी जिंदगी चलानी थी.” उन्होंने बताया कि उन्हें भारत में कोर्ट का सहारा लेना पड़ा ताकि वे अपने ही घर में जा सकें, जिसे उन्होंने पीटर से शादी से पहले खरीदा था. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति उनके घर पर कब्जा करने का दावा कर रहे हैं, जबकि उनका उस संपत्ति से कोई संबंध नहीं है.
सेलिना ने अपने तीन बच्चों से बात न कर पाने की पीड़ा शेयर करते हुए लिखा, “संयुक्त कस्टडी और ऑस्ट्रियन फैमिली कोर्ट के आदेश के बावजूद, मुझे अपने तीन बच्चों से कोई संपर्क करने की अनुमति नहीं है और मेरा दिल टूट गया है. मेरे बच्चों को मुझसे मिलने से बार-बार रोका गया, उन्हें चुनिंदा मीडिया स्टोरीज के जरिए प्रभावित किया गया, जिससे नियमित माता-पिता और बच्चों के बीच संवाद बाधित हुआ. उन्हें मेरे खिलाफ बातें कहने के लिए डराया और ब्रेनवॉश किया गया, जबकि मैं एक मां हूं जिसने उनके जन्म से लेकर आज तक सिर्फ उनकी देखभाल की है, एक देश से दूसरे देश जाकर उनके पिता के करियर को सपोर्ट किया.”

सेलिना जेटली का पोस्ट.
सेलिना जेटली ने आगे लिखा, “सितंबर की शुरुआत में, मेरे पति ने मुझे तलाक का नोटिस दिया, जिसे उन्होंने हमारी 15वीं शादी की सालगिरह के गिफ्ट के बहाने स्थानीय पोस्ट ऑफिस में बुलाकर दिया. इसके बाद मैंने बार-बार और कानूनी रूप से अच्छे विश्वास में आपसी सहमति से अलग होने की कोशिश की, जिसमें मैंने सिर्फ बच्चों की भलाई को प्राथमिकता दी. लेकिन इन कोशिशों के बदले मुझसे मेरी शादी से पहले की संपत्ति और ऐसे अनुचित शर्तें मांगी गईं, जिनका मकसद मुझे तलाक के बाद भी मेरी आज़ादी और गरिमा से वंचित करना था.” सेलिना जेटली ने पोस्ट के आखिरी में लिखा, “एक ही पल में मेरी पूरी दुनिया मुझसे छीन ली गई और मुझे मां और गार्जियन के रूप में अपनी भूमिका साबित करनी पड़ी.”
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










