Last Updated:
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के कुछ दिन बाद से ही तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कपल अब साथ नहीं है और बीते मंगलवार को नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में एक्टर अकेले पहुंचे जिसके बाद से नेटिजेंस का मानना है कि उन्होंने अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है.
नई दिल्ली. वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चा है कि कपल ने अब अपनी राहें अलग कर ली हैं. एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट वाले विवाद के बाद तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि कपल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन बीते मंगलवार को नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में वीर अकेले पहुंचे तो सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला तेज हो गया. वीर पहाड़िया के अकेले नजर आने के बाद से एक बार फिर चर्चाएं हैं कि क्या एक्टर ने अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है.
इवेंट के एक वीडियो में वीर पहाड़िया को ऑल-ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करते देखा गया. वो वेन्यू पर पहुंचते ही सबसे पहले दूल्हा-दुल्हन स्टेबिन और नूपुर से मिलते हैं. वीर पहाड़िया को फंक्शन में अकेले जाते देख सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या आखिरकार उन्होंने अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है. इस वीडियो पर वीर और तारा के फैंस ने कमेंट कर पूछा है कि एक्ट्रेस कहां है और वो वीर के साथ नजर क्यों नहीं आईं.
नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में अकेले ही पहुंचे वीर पहाड़िया
View this post on Instagram
![]()











