फिरोजाबाद के सिरसागंज में थाना नगला खंगर क्षेत्र के ग्राम नगला नंदे में सोमवार रात एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी। सिर और धड़ को अलग करने के बाद उसे लेकर रात भर बैठा रहा। मंगलवार सुबह ग्राम चौकीदार को हत्या की जानकारी मिली, उसने पुलिस बुलाई। पुलिस ने कटे सिर और धड़ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, नगला नंदे निवासी आशुतोष और उसकी 52 वर्षीय पत्नी लता के बीच पिछले काफी समय से तनाव चल रहा था। परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। दंपती का 21 वर्षीय बेटा अमन, चोरी के मामले में बीती एक साल से दिल्ली की जेल में बंद है। बेटे के जेल जाने के बाद से घर की सामाजिक और आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे।
Trending Videos
2 of 5
घर पर जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बताया जा रहा है कि सोमवार रात को पति-पत्नी खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। तभी लता ने बेटे अमन को याद करते हुए पति आशुतोष से उसकी जमानत के लिए पैसों का इंतजाम करने को कहा था। साथ ही पति से कहा था कि वह काम धंधा करे, ताकि घर का खर्चा चल सके। इसी बात पर दंपती के बीच कलह बढ़ गई और आशुतोष ने घर में रखी कुल्हाड़ी से लता के गले पर एक के बाद एक कई वार किए, और गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। रात भर वह धड़ और कटे सिर के साथ घर में ही बैठा रहा।
मृतका के पिता ने दर्ज कराई दामाद पर हत्या की प्राथमिकी
मृतका लता के पिता सुरेश चंद निवासी नगला भूढ़, अरांव व उनके परिवार के लोग पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर नगला नंदे पहुंचे। बेटी की कटी गर्दन और धड़ को देख फफक-फफक कर रोने लगे। सुरेश चंद ने दामाद आशुतोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। सुरेश चंद ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के साथ आशुतोष आए दिन मारपीट करता था। कई बार उसको समझाया भी था। मगर, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
4 of 5
साक्ष्य जुटाती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
ग्राम चौकीदार नेकराम की सूचना पर इंस्पेक्टर गिरीश राजपूत थाना की फोर्स और फील्ड यूनिट के साथ गांव में पहुंचे। मौके से साक्ष्य जुटाए। इधर, सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह घरेलू कलह और बेटे के जेल में होने को लेकर उपजा तनाव सामने आया है।
5 of 5
घर जुटी भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोपी से पूछताछ जारी
सीओ सिरसागंज ने कहा कि आरोपी पति आशुतोष को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी आशुतोष लगातार हत्या के कारणों के संबंध में बयान बदलता रहा और पत्नी के चरित्र पर ही सवाल खड़े करता रहा। मगर, गांव में की गई पूछताछ में सभी ने लता के चरित्रवान होने की बात कही है।