Last Updated:
माही विज और जय भानुशाली के डिवोर्स ने न सिर्फ फैंस को बल्कि टीवी इंडस्ट्री में मौजूद उनके दोस्तों और को-एक्सटर्स को भी चौंका दिया. दोनों 15 साल तक साथ रहे. दोनों के तीन बच्चे हैं. सेलेब्स के बीच तलाक और ब्रेकअप होना आम बात है. यहां हम आपको एक टीवी की टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 13 साल बड़े एक्टर संग अफेयर चलाया और बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
यह टीवी एक्ट्रेस अभी 27 साल की है. इस एक्ट्रेस को टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी माना जाता है. पिछले साल जून में इस एक्ट्रेस का तीसरा ब्रेकअप हुआ. टीवी की इस टॉप एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 17 की उम्र में पहले अफेयर की वजह खूब लाइमलाइट बटोरी. एक्ट्रेस के लगभग सभी अफेयर को-एक्टर्स संग ही चले या उनकी अफवाहें उड़ीं. आइए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

27 साल की इस एक्ट्रेस का नाम शिवांगी जोशी है. शिवांगी एक एपिसोड के कथित तौर पर 1.5 लाख रुपए लेती हैं. रुपाली गांगुली के बाद किसी एक्ट्रेस की यह सबसे ज्यादा फीस है. शिवांगी ने 14 की उम्र से टीवी में काम करना शुरू कर दिया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

शिवांगी जोशी का नाम सबसे पहले ‘बालिका वधू 2’ के को-स्टार रंदीप राय के साथ भी जोड़ा गया था, लेकिन ये खबरें ज्यादातर पीआर एक्टिविटी या दोस्ती के तौर पर ही देखी गईं, न कि किसी पक्के रिश्ते के रूप में. यह बाद में रुमर ही निकला. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
Add News18 as
Preferred Source on Google

शिवांगी जोशी का अपने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के को-स्टार मोहसिन खान के साथ लंबा रिश्ता रहा. दोनों ने साल 2017 से 2020 तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस के बीच काफी पॉपुलर थी. लेकिन 2020 के आसपास दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

शिवांगी जोशी ने 13 साल बड़े कुशल टंडन को भी डेट किया. साल शिवांगी की मुलाकात कुशल टंडन से 2023 में उनके शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ के सेट पर हुई थी. शो के दौरान उनकी दोस्ती गहरी हुई और जल्द ही यह प्यार में बदल गई, जिसे फैंस ने क्यूटेस्ट कपल कहा था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

अक्टूबर 2024 में कुशल ने पब्लिकली शिवांगी जोशी संग रिलेशनशिप की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि वे प्यार में हैं लेकिन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. जून 2025 में कुशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए ब्रेकअप की पुष्टि की, जिसमें उन्होंने लिखा कि वे अब साथ नहीं हैं और इस बात को 5 महीने हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे सिंगल और खुश हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

कुशल टंडन ने शिवांगी जोशी को डेट करने से पहले गौहर खान को डेट किया था. दोनों ‘बिग बॉस 7’ में मिले. दोनों का अफेयर 2013 में शुरू हुआ था. दोनों ने करीब डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट किया और साथ में एक और रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आए. 2014 के अंत में दोनों ने अपने ब्रेकअप अनाउंस किया, लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच दोस्ती बनी रही. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

2025 के अंत और 2026 की शुरुआत में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी जोशी एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों को एक साथ गणपति पूजा करते हुए देखा गया, जिसके बाद उनके डेटिंग की खबरें तेज हो गईं. दोनों साथ में ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ में साथ काम कर रहे हैं. हर्षद 42 साल के हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
![]()










