Last Updated:
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो रणबीर और आलिया को ढोल की बीट पर भांगड़ा करते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए थे. यह रिसेप्शन पार्टी गौरी खान के रेस्तरां ‘तोरी’ में रखा गया था.
मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में नजर आए. दोनों अपने दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए और गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘तोरी’ में हाथ में हाथ डाले एंट्री करते दिखे. इस मौके पर दोनों ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आए. आलिया भट्ट ने सफेद रंग की सीक्विन साड़ी पहनी थी, जिसमें खूबसूरत कढ़ाई की गई थी. उन्होंने अपने लुक को स्लीक बन, बोल्ड चोकर और हल्के मेकअप के साथ सिंपल रखा. वहीं, रणबीर कपूर ने काले कुर्ता-पायजामा के ऊपर कढ़ाईदार नेहरू जैकेट पहनकर स्टाइलिश लुक कैरी किया.
जैसे ही दोनों रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए, उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. दोनों को वेन्यू के बाहर पैपराजी का अभिवादन करते और कैमरे के लिए पोज देते भी देखा गया. इसी बीच एक और वायरल वीडियो में आलिया और रणबीर इवेंट का लुत्फ उठाते और ढोल की बीट्स पर भांगड़ा करते नजर आए.
View this post on Instagram
![]()











