लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले के मद्देनज़र श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। मेले के दौरान गोरखपुर और नकहा जंगल स्टेशन पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर और नकहा जंगल स्टेशन पर विशेष ट्रेनों का संचलन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा सुगम बनी रहे।
नकहा जंगल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर संभावित अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित स्टेशन भवन (यूटीएस हॉल) में लगभग 1500 वर्ग फुट क्षेत्रफल का एक आधुनिक होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने एवं ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और आरामदायक वातावरण में प्रतीक्षा कर सकें।
इसके अतिरिक्त रेलवे प्रशासन द्वारा होल्डिंग एरिया में आने वाले श्रद्धालु यात्रियों के लिए निःशुल्क पेयजल एवं स्नैक्स की व्यवस्था भी की गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आवश्यक सुविधाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें। रेलवे प्रशासन की इन व्यवस्थाओं से खिचड़ी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
![]()












