Last Updated:
बॉलीवुड में कई कलाकार अपनी कला को परिवार की विरासत के रूप में लेकर आते हैं. कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो आपस में रिश्ते में हैं, लेकिन ज्यादा लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं. इसी तरह, तब्बू और शबाना आजमी के बीच के रिश्ते के बारे में शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं. शबाना रिश्ते में तब्बू की खाला यानी मौसी लगती हैं.
मुंबई. तब्बू और शाबाना आजमी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन कलाकार मानी जाती हैं. दोनों एक से बढ़कर बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. दोनों रिश्ते में मौसी और भांजी लगती है. बहुत कम लोगों की इसकी जानकारी है. शबाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह तब्बू को गले मिल रही हैं. शबाना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “खाला और भांजी फैमिली बॉन्ड.” शाबाना की इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. दिल वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “एक ही फ्रेम में भरपूर टैलेंट.”
बता दें कि शबाना की चचेरी बहन रिजवाना तब्बू की मां हैं. इस वजह से तब्बू शबाना की रिश्ते की भांजी लगती हैं. इसी परिवार से जुड़ी तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज भी 80-90 के दशक में बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय अभिनेत्री रहीं. इस तरह आजमी-हाशमी परिवार में अभिनय की कला पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलती आ रही है.

शबाना आजमी का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @azmishabana18)
शबाना आजमी और तब्बू दोनों ही अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. शबाना ने समानांतर सिनेमा से लेकर मुख्यधारा तक कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि तब्बू अपनी गहरी और संवेदनशील अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. दोनों का यह पारिवारिक कनेक्शन उनके काम में भी कहीं न कहीं झलकता है, क्योंकि दोनों प्रतिभाशाली और मेहनती कलाकार हैं.
तब्बू ने ‘हम नौजवान’ के बाद बतौर हीरोइन 1991 में आई तेलुगु फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके को-स्टार साउथ सिनेमा के वेंकटेश थे. इससे पहले 1990 में बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म ‘प्रेम’ में अपने छोटे भाई संजय कपूर के अपोजिट कास्ट किया था, लेकिन ये फिल्म पांच साल तक अटकी रही थी.
हालांकि, तब्बू की अजय देवगन की फिल्म विजयपथ रिलीज हुई, जिसमें तब्बू के काम को नोटिस किया गया था. फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()











