Last Updated:
ये कहानी आज की उस हीरोइन की है, जो समाज की सोच से आगे बढ़कर अपने फैसले खुद लेना चाहती है. रिश्ते बने, टूटे और बदले… लेकिन ये हसीना हर बार पहले से ज्यादा मजबूत होकर सामने आईं. शायद यही वजह है कि उनकी पर्सनल लाइफ सिर्फ गॉसिप नहीं, बल्कि कई महिलाओं के लिए एक तरह की प्रेरणा भी बन गई है. जानते हैं ये कौन है?
नई दिल्ली. खूबसूरत हसीना जब जवां हुई तो नामी खनदान के बेटे के लिए दिल धड़कने लगा. धर्म की दीवार बीच में थी, लेकिन प्यार के खातिर सब पीछे छोड़ा और 25 साल की उम्र में शादी कर ली. शादी के बाद मां बनी और बेटे को जन्म दिया. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जिंदगी ने ऐसा मोड़ लिया कि रिश्ता टूट गया. तलाक हुआ और सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिंदगी को नए सिरे से खड़ा करने का फैसला किया. तलाक के बाद भी उन्होंने खुद को कभी पीछे नहीं रखा. प्यार फिर हुआ और उम्र में 12 साल छोटे एक्टर को दिल दे बैठीं. यह रिश्ता लंबे समय तक चर्चा में रहा. कभी तारीफ, कभी ट्रोलिंग, लेकिन उन्होंने हर बात को नजरअंदाज कर अपने दिल की सुनी. लेकिन इस रिश्ते का भी अंत हो गया. 52 की उम्र में 25 की दिखने वाली ये हसीना अब सीक्रेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं. जानते हैं ये कौन हैं?

ये बॉलीवुड की वो ग्लैमरस डीवा है, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रही हैं. बला की खबूसूरत ये हसीना 52 साल की हो चुकी है, लेकिन उनकी लव लाइफ की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी रिलेशनशिप्स की टाइमलाइन एक रोमांचक कहानी की तरह है, जिसमें शादी, तलाक, लंबे रिश्ते और नए रुमर्स शामिल हैं. ये कोई और नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा हैं. फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

मलाइका का पहला प्यार सलमान खान के भाई अरबाज खान रहे. दोनों की मुलाकात 1990 के दशक में हुई थी, जब मलाइका एमटीवी पर वीजे के रूप में काम कर रही थीं. 1998 में उन्होंने शादी की, जो हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई. इस शादी से उनका एक बेटा अरहान खान हुआ, जो 2002 में पैदा हुआ. 19 साल की शादी के बाद 2016 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की और 2017 में आधिकारिक तलाक हो गया. फाइल फोटो.
Add News18 as
Preferred Source on Google

मलाइका ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा कि तलाक उनके लिए जरूरी था, क्योंकि खुशी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं. तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे और को-पैरेंटिंग करते हैं. तलाक के बाद अरबाज एक्ट्रेस जियोर्जिया एंड्रियानी सेरिलेशनशिप में रहे लेकिन ये रिश्ता भी जल्द खत्म हो गया. फिर अरबाज को शूरा खान से प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली. फाइल फोटो

तलाक के बाद मलाइका की जिंदगी में अर्जुन कपूर का चैप्टर आया. 2016 में दोनों के बीच रुमर्स शुरू हुए, जब वे कई इवेंट्स में साथ नजर आए. अर्जुन, मलाइका से 12 साल छोटे हैं, जिस वजह से यह रिश्ता काफी विवादास्पद रहा. 2018 में अर्जुन ने सोशल मीडिया पर इसे कन्फर्म किया. फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

दोनों ने साथ में वेकेशन मनाए, फैमिली गेदरिंग्स में हिस्सा लिया और एक-दूसरे को सपोर्ट किया. लेकिन 2024 में ब्रेकअप की खबरें आईं. अर्जुन ने एक इवेंट में खुद को सिंगल बताया, जबकि मलाइका ने चुप्पी साधी. ब्रेकअप की वजहें निजी बताई गईं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उम्र का फर्क और प्रेशर वजह था. ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के लिए सम्मान बनाए रखा और 2025 में एक स्क्रीनिंग में उन्हें हग करते देखा गया. फाइल फोटो.

2025 में मलाइका की लव लाइफ में नए ट्विस्ट आए. बीते साल डायमंड बिजनेसमैन हर्ष मेहता के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद उनकी लव लाइफ को लेकर अटकलें लगने लगी थी. दरअसल, नवंबर 2025 में दोनों को एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया, जहां वे काफी क्लोज लग रहे थे. वीडियो वायरल हुए और बातें शुरु हो गईं. फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram

हर्ष को ‘मिस्ट्री मैन’ कहा गया, लेकिन जल्द ही उनकी पहचान हो गई. एयरपोर्ट पर भी दोनों को स्पॉट किया गया, हालांकि उन्होंने जॉइंट अपीयरेंस से बचने की कोशिश की. द नम्रता जकारिया के शो में उन्होंने हर्ष को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘लोगों को बातें करना पसंद है. अगर आपको किसी के साथ स्पॉट किया जाता, आप बाहर जाते हैं तो यह एक डिस्कशन का प्वाइंट बन जाता है. मैं बिना वजह इन बातों को हवा नहीं देना चाहती. मैं ऐसा नहीं करना चाहती क्योंकि इससे वास्तव में कोई फायदा नहीं होगा.’ फाइल फोटो.

उन्होंने कहा कि यकीन मानिए, मैं जब भी बाहर निकली हूं, चाहे वह कोई पुराना दोस्त हो, गे फ्रेंड हो, शादीशुदा दोस्त हो, कोई पुराना दोस्त हो, मैनेजर हो या कोई भी हो…मेरा नाम तुरंत उस इंसान से जुड़ जाता हैं. हम इस पर हंसते और मजाक बनाते हैं. उन्होंने हंसते हुए बताया कि मेरी मां भी पूछती है अब ये कौन है बेटा? फोटो साभार-@malaikaaroraofficial/Instagram
![]()










