नई दिल्ली. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. इसी बीच 12 जनवरी को फिल्म का इमोशनल गाना ‘जाते हुए लम्हें’ रिलीज किया गया, जिसके लॉन्च इवेंट में सुनील शेट्टी स्टेज पर भावुक हो गए थे.
अब इस पूरे पल को लेकर अहान शेट्टी ने खुलकर बात की है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अहान ने बताया कि उनके पिता का स्टेज पर इमोशनल होना उनके लिए बेहद खास और गर्व भरा पल था.
पापा की यही सच्ची पहचान है
सेना में जाना चाहते थे अहान
अहान ने अपने बचपन की यादें शेयर करते हुए बताया कि जब ‘बॉर्डर’ बन रही थी, तब वह सिर्फ दो साल के थे. चार साल की उम्र में जब उन्होंने पहली बार ‘बॉर्डर’ देखी, तभी उनके मन में भारतीय सेना में जाने का सपना पैदा हुआ. अहान ने कहा कि एक्टर बनने से पहले उनका सपना देश की सेवा करना था और वह सेना में जाना चाहते थे. ‘बॉर्डर’ और ‘बॉर्डर 2’ की तुलना को लेकर अहान ने कहा कि फिल्म करते वक्त उन पर दबाव जरूर था, लेकिन उन्होंने खुद को पुराने मुकाबलों से दूर रखा. उन्होंने कहा कि अगर ‘बॉर्डर’ का प्रेशर दिमाग में रखते, तो ‘बॉर्डर 2’ पर सही फोकस नहीं कर पाते.
अहान ने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें भारतीय सैनिकों के साथ समय बिताने का मौका मिला. उन्होंने उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को करीब से देखा, ट्रेनिंग ली और अंडरवॉटर ट्रेनिंग का भी हिस्सा बने, जिससे उन्हें सेना की असली मेहनत और जज्बे को समझने का मौका मिला.
गौरतलब है कि गाने के लॉन्च के दौरान सुनील शेट्टी की आंखें नम हो गई थीं. उन्होंने मंच से कहा था कि ‘बॉर्डर’ में काम करना उनके लिए गर्व की बात थी और अब उसी फिल्म के सीक्वल में बेटे अहान को देखकर उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. सुनील ने यह भी कहा था कि लोग अक्सर सोचते हैं कि स्टार किड होने की वजह से काम आसानी से मिल जाता है, लेकिन अहान को भी काफी संघर्ष से गुजरना पड़ा है. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ देशभक्ति, इमोशन और नए दौर की कहानी के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार है.










