Last Updated:
Border 2 Trailer: ‘बॉर्डर 2’ का मच अवेटेड ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध से इंस्पायर है. बॉर्डर 2 का ट्रेलर काफी दमदार और एक्शन से भरा हुआ है. फिल्म में जोश और देशभक्ति की भावना की झलक दिखाती है. फिल्म में सनी देओल के धांसू डायलॉग्स हैं. वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अलग-अलग सेनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते नजर आ रहे हैं.
मुंबई. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का मच अवेटेड ट्रेलर लॉन्च हो गया. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन, गहरे जज़्बात, देशभक्ति और तालीमार डायलॉग्स से भरा हुआ है. सनी देओल के डायलॉग्स हमेशा की तरह तालियां बजाने पर मजबूर कर सकते हैं. फिल्म का ट्रेलर एक ग्रैंड लेवेल की के वॉर ड्रामा झलक दिखाता है. 3 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर शुरुआत पाकिस्तान के एक टैंक से होती है, जिसके निशाने पर सनी देओल दिखते हैं. फिर बताया जाता है कि यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से इंस्पायर है.
‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में फिर में सनी देओल की आवाज गूंजती है. अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांज और वरुण धवन पाकिस्तानी सेना से भिड़ते हुए दिखते हैं. ट्रेलर में भारतीय सेना की तीन अलग-अलग सेनाओं के अफसरों को एक साथ दिखाया गया है, जिनका किरदार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी निभा रहे हैं.
वरुण थल सेना पर हमले की अगुवाई करते हैं और दुश्मनों का सीधा सामना करते हैं. दिलजीत आसमान में जबरदस्त हवाई लड़ाइयों में छाए रहते हैं, जबकि अहान नौसेना मिशन की कमान संभालते हैं, जिससे सैन्य कार्रवाई का पूरा नज़ारा मिलता है. ट्रेलर में सनी देओल बटालियन लीडर के रूप में सब पर भारी नजर आते हैं, उनकी कमांडिंग पावर और दृढ़ता साफ झलकती है. उनके गूंजते हुए वन-लाइनर्स, जैसे “है जुर्रत…”, तुरंत ही ‘हाउज़ द जोश?’ जैसे मशहूर डायलॉग्स की याद दिलाते हैं.
ट्रेलर के आखिरी में सनी देओल पाकिस्तान की आबादी की तुलना भारत में ईद के दिन काटे जाने वाले बकरों करते हुए डायलॉग मारते हैं, जो जोश से भरा हुआ है. इतना ही नहीं, फिल्म के के वीएफएक्स शानदार हैं, साउंड डिजाइन दमदार है और सिनेमैटोग्राफी कहानी को और ग्रैंड बनाती है. जहां नई तिकड़ी स्क्रीन पर ध्यान खींचती है, वहीं सनी देओल हर सीन में छाए रहते हैं, उनकी दहाड़ें ‘बॉर्डर’, ‘गदर’ और ‘गदर 2’ की याद दिलाती हैं.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()













