रेणुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत जरूरतमंदों के कल्याण हेतु लगातार विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुकृपा आश्रम मालोघाट (रानीताली) में लगभग 300 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम ग्रासिम रेनुकूट के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग एवं प्रमुख मानव संसाधन श्री राजीव दुबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कंबल वितरण में मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, प्रमुख वित्त एवं लेखा विभाग श्री विकास माहेश्वरी, पावर प्रमुख श्री विवेक गुप्ता, वैप प्रमुख श्री अधिराज मोहन रॉय, प्रमुख कर्मचारी संबंध श्री राकेश कुमार के साथ तरंग महिला मंडल की सचिव श्रीमती अमिता दुबे, जया वर्मा तथा सीएसआर विभाग की अधिकारी चांदनी निर्मल, अर्चना तिवारी सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

भीषण ठंड और गलन के बीच कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। जरूरतमंदों ने इस मानवीय पहल के लिए ग्रासिम प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान गुरुकृपा आश्रम मालोघाट (रानीताली) के अध्यक्ष श्री प्रवीण चंद पाण्डेय, श्री संजय तिवारी, श्री नीलमणि त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी आगंतुकों और ग्रामीणजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक सहयोग की भावना को और मजबूत करने का संदेश दिया गया। ग्रासिम रेनुकूट द्वारा किए जा रहे इस तरह के सामाजिक कार्य क्षेत्र में कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता और ग्रामीण विकास के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाते हैं।
![]()











