नई दिल्ली: मशहूर टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ का फिल्मी वर्जन सिनेमाघर में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें शो की लोकप्रिय तिकड़ी आशिफ शेख, रोहिताश गौर, शुभांगी अत्रे अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी में आप जबरदस्त ट्विस्ट की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि रवि किशन, मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादव दिलचस्प किरदार में नजर आ रहे हैं. लोग ट्रेलर पर कमेंट करके अपना रोमांच जाहिर कर रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया ट्रेलर है.’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘आई लाइक इट…आइकॉनिक डायलॉग.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सारी फिल्म ट्रेलर में दिखा दी.’
![]()












