Bollywood Romantic Song : कुछ गानों में इतनी मिठास होती है कि एक-एक शब्द मिश्री की तरह गानों में घुल जाते हैं. इन गानों के प्रति युवा जोड़ों में एक अलग ही दीवानगी नजर आती है. 9 साल पहले एक फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडेय ने किया था. फिल्म का एक रोमांटिक गाना आज भी उतना ही पॉप्युलर है. गाने के बोल इतने खूबसूरत हैं कि इन्हें सुनते समय प्यारा सा रूहानी अहसास होता है. यह गाना था : ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं’. फिल्म में म्यूजिक अमाल मलिक का था. गीतकार मनोज मुंतशिर थे. इस गाने में पलक मुछाल ने अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरा था. करीब 104 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 216 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी.
![]()













