सिंगरौली/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना क्षेत्र की उत्पादन क्षमता विस्तार परियोजना से संबंधित पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन 16 जनवरी 2026 को वर्कर्स क्लब, झिंगुरदा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह लोक सुनवाई मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी), सिंगरौली के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित की गई।
प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत बीना क्षेत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता को वर्तमान 10.50 मिलियन टन से बढ़ाकर 17.50 मिलियन टन किए जाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही खनन एमएल क्षेत्र को 1790.377 हेक्टेयर से बढ़ाकर 2079.221 हेक्टेयर करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई इस लोक सुनवाई की अध्यक्षता अपर कलेक्टर (एडीएम) सिंगरौली श्री संजीव कुमार पाण्डेय ने की, जबकि संचालन एमपीपीसीबी सिंगरौली के रीजनल ऑफिसर श्री रातिपाल ठाकुर द्वारा किया गया।
लोक सुनवाई के दौरान परियोजना विस्तार से प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों एवं स्थानीय रहवासियों ने मंच से तथा लिखित रूप में अपने सुझाव, विचार एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत कीं। उपस्थित जनसमूह ने पर्यावरण संरक्षण, रोजगार के अवसर, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी।

इस अवसर पर एनसीएल बीना क्षेत्र एवं परियोजना से जुड़े सक्षम अधिकारियों ने जनता द्वारा उठाए गए प्रश्नों एवं आशंकाओं पर विस्तृत जानकारी दी और आवश्यक स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्राप्त सभी सुझावों, आपत्तियों एवं टिप्पणियों को नियमानुसार अभिलेख में दर्ज कर आगे की प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा। लोक सुनवाई के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन से प्रशासनिक व्यवस्था पर उपस्थित नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया और अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
![]()












