Bollywood Item Song : 90 के दशक को रोमांटिक म्यूजिक फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस दौर में एक से बढ़कर एक रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हुए. आइटम सॉन्ग भी खूब पॉप्युलर हुए. 1997 में अक्षय कुमार- करिशमा कपूर की एक फिल्म ‘लहू के दो रंग’ आई थी . इस फिल्म का एक आइटम सॉन्ग एक्ट्रेस शीबा पर फिल्माया गया था. गान ने बोल थे : ‘सास सोए अंगना ससुर जी द्वारे गजब सीटी मारे…’. फिल्म का म्यूजिक आनंद-मिलिंद ने कंपोज किया था. गीतकार समीर थे. फिल्म का गाना आज भी महफिलों में सुनाई देता है. इस आइटम सॉन्ग को पूर्णिमा श्रेष्ठ ने गाया था. लहू के दो रंग फिल्म का डायरेक्शन मेहुल कुमार ने किया था. मोहरा फिल्म के बाद अक्षय कुमार-नसीरुद्दीन शाह की यह दूसरी फिल्म थी, जिसमें दोनों एक्टर साथ में थे.
![]()












