विण्ढमगंज/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विकासखंड विण्ढमगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार के चर्क पथली टोला में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय महिला ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका की पहचान ललिता देवी पत्नी अमरीश पनीका के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने घर के समीप स्थित एक पेड़ पर महिला का शव लटकता देखा। यह दृश्य देखते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में केवल दो महिलाएं मौजूद थीं, जो आपस में सगी बहनें हैं, जबकि घर के पुरुष सदस्य बाहर थे।
ललिता देवी अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनमें एक पुत्र और दो पुत्रियां शामिल हैं। मां की असमय मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना सुबह लगभग 7 बजे ग्राम प्रधान को दी गई। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी मौके पर पहुंचे और तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं विण्ढमगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, ललिता देवी शांत और सरल स्वभाव की महिला थीं तथा किसी से विवाद की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद चर्क पथली टोला सहित आसपास के गांवों में शोक व्याप्त है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
![]()












