Last Updated:
Karan Johar Purchase New Apartment: करण जौहर ने मुंबई के खार वेस्ट में 8.05 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है. यह प्रॉपर्टी पाली विंटेज बिल्डिंग में स्थित है और इसका रजिस्ट्रेशन नवंबर 2025 में हुआ. इस अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं.
मुंबई. फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने मुंबई के खार वेस्ट में एक प्रीमियम रेसिडेंशियल अपार्टमेंट खरीदा है. उन्होंने इस प्रॉपर्टी के लिए 8.05 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. महाराष्ट्र इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट से मिले प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, यह डील नवंबर 2025 में रजिस्टर हुई थी. यह अपार्टमेंट पाली विंटेज बिल्डिंग में स्थित है, जो खार वेस्ट का एक रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है. रिकॉर्ड के मुताबिक, इस यूनिट का कारपेट एरिया 1,060.13 वर्ग फुट (98.49 वर्ग मीटर) है और इसमें दो एक्सक्लूसिव कार पार्किंग स्पेस शामिल हैं.
करण जौहर ने इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए 48 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी है. बता दें, खार वेस्ट मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित और पसंदीदा रेसिडेंशियल इलाकों में से एक है, जो बेहतरीन कनेक्टिविटी और शहरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. यह इलाका लिंकिंग रोड, एसवी रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे जैसी मुख्य सड़कों से जुड़ा है, जिससे शहर में कहीं भी जाना आसान हो जाता है.
बिजनेस हब और आस-पास के इलाकों से कनेक्टिविटी
इस इलाके में वेस्टर्न लाइन पर खार रोड रेलवे स्टेशन है, जिससे लोकल ट्रेन की सुविधा मिलती है. इसकी स्ट्रैटेजिक लोकेशन की वजह से बांद्रा, सांताक्रूज और अंधेरी जैसे इलाकों में आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा, बांद्रा-वर्ली सी लिंक से साउथ मुंबई और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) व लोअर परेल जैसे बिजनेस डिस्ट्रिक्ट्स तक भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है.
करण जौहर की फिल्में
हिंदी सिनेमा के जाने-माने नाम करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस के को-ओनर हैं और उन्होंने 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माय नेम इज़ खान’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई हिट फिल्में डायरेक्ट की हैं. फिल्ममेकिंग के अलावा करण जौहर टीवी होस्ट और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काफी एक्टिव रहे हैं. हाल में रिलीज हुई उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फ्लॉप हुई. इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लीड रोल में थे.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










