Last Updated:
धनुष और मृणाल की शादी की अफवाहों ने फैंस को काफी रोंमांचित कर दिया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक दोनों में से किसी भी एक्टर ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है, न ही अफवाहों की पुष्टि की है और न ही उनका खंडन किया है. अब दोनों सितारों के रिश्ते को लेकर एक सूत्र ने बड़ा दावा किया है. साथ ही, धनुष को लेकर मृणाल ठाकुर का एक बयान चर्चा में है.
नई दिल्ली: मृणाल ठाकुर और धनुष के अफेयर और शादी की अटकलों पर तमाम बातें हो रही हैं. उनकी पब्लिक मीटिंग ने कई अफवाहों को जन्म दिया है. अफवाहें में कहा जा रहा कि दोनों 14 फरवरी 2026 को शादी कर सकते हैं. हालांकि, न तो दोनों कलाकारों ने और न ही उनकी टीमों ने इन खबरों की पुष्टि की है. इस बीच, मृणाल ठाकुर का धनुष को लेकर एक बयान वायरल हो रहा है. (फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)

मृणाल ने धनुष की बहनों डॉ. कार्तिका और विमला गीता को फॉलो किया था जो इस ओर इशारा है कि उनके संबंध केवल पेशेवर नहीं हैं, बल्कि परिवार के स्तर पर भी गहरे हो रहे हैं. धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की पार्टी में मृणाल की मौजूदगी ने इन अफवाहों को और हवा दी थी. (फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)

न्यूज18 शोशा को सूत्र ने बताया कि यह रिश्ता फिलहाल ‘प्राइवेट’ है. वे एक-दूसरे के साथ सहज हैं और उनके दोस्त भी इस जोड़ी से खुश हैं क्योंकि उनकी सोच और पसंद मैच करती है. मृणाल ने अभी भी ‘सिर्फ अच्छे दोस्त’ वाला टैग बनाए रखा है, जो अक्सर सेलिब्रिटीज अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)
Add News18 as
Preferred Source on Google

मृणाल ठाकुर ने धनुष के साथ अफेयर और शादी की अफवाहों पर खुलकर बात की. उन्होंने अगस्त 2025 में धनुष संग रिश्ते पर बोलते हुए उन्हें अच्छ दोस्त बताया था. मृणाल ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि धनुष उनके ‘सिर्फ अच्छे दोस्त’ हैं और उन्होंने डेटिंग की अफवाहों को ‘मजेदार’ बताया. (फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)

जब अफवाहें आईं कि धनुष मुंबई सिर्फ उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर के लिए आए थे, तो मृणाल ने साफ कहा कि उनके को-स्टार अजय देवगन ने धनुष को आमंत्रित किया था. उन्होंने लोगों से कहा कि गलतफहमी बढ़ाने की जरूरत नहीं है. (फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)

धनुष ने आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी पर चुप्पी साधी है, लेकिन दोनों ने कई बार पब्लिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बातचीत की है. नवंबर 2025 में जब मृणाल ने अपनी फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ का टीजर शेयर किया, तो धनुष ने कमेंट किया, ‘अच्छा दिख रहा है.’ मृणाल ने तब दिल और सूरजमुखी के इमोजी से जवाब दिया. (फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)

मृणाल ने 2025 के आखिर में धनुष की पोस्ट पर कमेंट किया, जिसमें उन्होंने निर्देशक आनंद एल राय के साथ अपने सफर के बारे में लिखा था. मृणाल ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर, कल्ट और लिगेसी.’ धनुष ने गले मिलने और दिल वाले इमोजी से जवाब दिया.(फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)

धनुष और मृणाल को कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में साथ देखा गया है. गौरतलब है कि ऐश्वर्या रजनीकांत से साल 2022 में अलग होने के बाद धनुष ने अपना पूरा ध्यान अपने करियर और बेटों पर लगा रखा था. मृणाल के साथ उनका नाम जुड़ना उनके फैंस के लिए एक सुखद सरप्राइज है.(फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)
![]()










