Last Updated:
फिल्म इंडस्ट्री की चाकचौंध दुनिया में प्यार और रिश्ते की वैल्यू बहुत कम देखने को मिलती है. आए दिन कलाकार एक-दूसरे से ब्रेकअप करते हैं. तलाक देते हैं. ऐसे में सच्चे रिश्ते की तलाश में कलाकार डिप्रेशन में चले जाते हैं. अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं. सर्वाइव करने के लिए फिर से रिलेशनशिप या शादी के बंधन में बंधते हैं.
तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा और तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया समेत कई ऐसे कलाकार हैं, जिनका दिल टूटा और फिर से एक नया रिश्ता कायम किया. यहां हम आपको एक ऐसे कलाकार के बारे में बताने जा रहा है जिसका एक-दो या तीन एक्ट्रेसेज से नहीं बल्कि 7 अलग-अलग एक्ट्रेसेज अफेयर रहा या फिर नाम जुड़ा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

यह एक्टर 40 साल का हो चुका है और सिंगल है. साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म से डेब्यू किया, लेकिन इसके बाद से एक भी फिल्म नहीं चल सकी. एक्टर फ्लॉप होने का ठप्पा लगा है. इस एक्टर आखिरी रिलेशनशिप 13 बड़ी तलाकशुदा एक्ट्रेस के संग रहा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

इस एक्टर का नाम अर्जुन कपूर है. अर्जुन सबसे ज्यादा लंबे समय तक मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप में रहे. दोनों ने साल 2019 में अपने रिलेशिप को रिवील किया. मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लिया था. तलाक दो साल बाद से ही वह अर्जुन संग रिलेशनशिप में आईं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 2024 में अपने छह साल पुराने रिलेशनशिप को आधिकारिक रूप से खत्म कर दिया. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मलाइका ने अर्जुन को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया और कहा कि ब्रेकअप के बावजूद दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक रिश्ता बना हुआ है.

मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद अर्जुन का नाम कुशा कपिला के साथ जुड़ा. साल 2023 के आखिरी और 2024 में दोनों को कई इवेंट में साथ देखा गया. हालांकि बाद में दोनों ने इन रिलेशनशिप की अफवाहों को खारिज कर दिया. अर्जुन ने हाल में खुद को सिंगल बताया है.

मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप में आने से पहले अर्जुन कपूर का सोनाक्षी सिन्हा के साथ रिलेशनशिप की चर्चाएं थी. दोनों ने साथ में साल 2015 में आई ‘तेवर’ में काम किया. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आई थीं. बाद में अर्जुन ने कहा कि फिल्म खत्म होने के बाद दोनों की पर्सनैलिटी अलग होने के कारण रिश्ता खत्म हो गया.

इससे पहले अर्जुन कपूर का नाम आलिया भट्ट के साथ जुड़ा. दोनों ने साथ में ‘2 स्टेट्स’ फिल्म की थी. इस दौरान दोनों के रिलेशिप की चर्चाएं शुरु हुईं. हालांकि बाद में आलिया ने साफ किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. रिलेशनशिप की खबरें अफवाहें हैं. अर्जुन का नाम आलिया की बहन शाहीन भट्ट के साथ भी जुड़ा. लेकिन इसका कोई फैक्ट नहीं मिला.

अर्जुन कपूर का परिणीति चोपड़ा के साथ भी जुड़ा. ‘इश्कजादे’ जैसी फिल्मों में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के चलते फैंस और मीडिया ने कई बार दोनों को लिंक किया, लेकिन दोनों ने हमेशा कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. बाद में अर्जुन और परिणीति ने ‘संदीप और पिंकी फरार’ में साथ काम किया था.

अर्जुन कपूर का पहला सीरियस रिलेशनशिप सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के साथ था. दोनों ने करीब दो साल तक डेट किया. अर्जुन उस वक्त 18 साल के थे. तब उन्होंने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी.
![]()










