Last Updated:
बीएमसी चुनाव के परिणामों पर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन आया है. चुनाव के नतीजों में भाजपा के गठबंधन ‘महायुति’ को मिली बड़ी जीत के बाद कंगना रनौत ने इसे ‘न्याय’ बताया है. उन्होंने ठाकरे भाइयों की शिकस्त पर प्रहार किया है.
नई दिल्ली: कंगना रनौत ने बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे और शिवसेना (UBT) की करारी हार के बाद उन पर तीखा हमला किया है. कंगना ने 2020 की घटना को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने उनका घर तोड़ा और उन्हें अपमानित किया, आज महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे को ‘महिला विरोधी’ और ‘नेपोटिज्म माफिया’ बताते हुए कहा कि आज उनका घमंड टूट गया है. एक्ट्रेस ने इसे अपनी निजी जीत और न्याय के रूप में देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी.
कंगना ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ‘मैं महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत से बेहद खुश हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और महाराष्ट्र की पूरी बीजेपी परिवार को इस शानदार भगवा लहर के लिए बधाई देती हूं. यह हम सभी के लिए बड़ी जीत है. जिन्होंने मुझे गालियां दीं, मेरा घर तोड़ा, महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी, आज महाराष्ट्र ने उन्हें छोड़ दिया है.’
मुंबई में ‘भगवा लहर’
कंगना रनौत ने इस जीत को ‘भगवा लहर’ करार दिया है. बीएमसी चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि शिवसेना (UBT) + एमएनएस दूसरे पायदान पर है. बीएमसी चुनाव के रुझानों के मुताबिक, मुंबई की 227 में से 210 सीटों पर बीजेपी 90 सीटों पर आगे चल रही थी. एकनाथ शिंदे की लीडरशिप में शिवसेना 28 वार्डों में आगे थी. कांग्रेस पिछड़ गई. नतीजे बताते हैं कि पिछले करीब 30 सालों से बीएमसी पर काबिज शिवसेना (अब UBT गुट) की पकड़ इस चुनाव के बाद कमजोर होती दिख रही है. महायुति का दबदबा कायम हो गया है.
मुंबई में भाजपा का पहला मेयर
भाजपा और शिंदे गुट मिलकर बहुमत (114 का आंकड़ा) के करीब पहुंच गए हैं, जिससे मुंबई में भाजपा का पहला मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है. जहां मराठी वोटरों के बीच उद्धव ठाकरे की पकड़ मजबूत रही, वहीं उत्तर भारतीय, गुजराती और अन्य समुदायों के सपोर्टरों ने भाजपा को ऐतिहासिक बढ़त दिलाई. पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के नतीजों ने संकेत दिया है कि एनसीपी के दोनों गुट (अजित और शरद पवार) शहरी इलाकों में वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाए जैसी उम्मीद थी.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










