Last Updated:
Sidharth Malhotra Birthday Celebration Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जन्मदिन पर कियारा आडवाणी संग सेलिब्रेशन किया. कियारा ने बेटी सरायाह के नाम का खास केक बनवाया. बर्थडे सेलिब्रेशन में कियारा को गाते हुए देखा गया. करण जौहर, मनीष मल्होत्रा भी शामिल हुए.
मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने खास अंदाज में पोस्ट शेयर किए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ झलकियां शेयर कीं. इसमें सिद्धार्थ का बर्थडे केक, सेलिब्रेशन के पल, परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती के वीडियो शामिल हैं. कियारा और सिद्धार्थ दोनों खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात केक है, जिसमें सिद्धार्थ का नाम लिखने की बजाय ‘सायरा के पापा’ लिखा हुआ है. यह बेटी सरायाह के लिए बहुत प्यारा संदेश है, जो दिखाता है कि अब सिद्धार्थ के लिए पिता बनना कितना खास हो गया है.
वीडियो में कियारा सिद्धार्थ के लिए ‘बार-बार दिन ये आए’ गाना गाती नजर आ रही हैं. वहीं, फिल्ममेकर करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कियारा को चीयर करते दिखते हैं. कियारा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “सबसे खूबसूरत इंसान. आज भी तुम्हें देखकर दिल धड़क उठता है. अब हमारी छोटी-सी परी भी तुम पर फिदा है. जन्मदिन मुबारक हो पति.”
View this post on Instagram
![]()










