Last Updated:
दिवंगत संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर स्मिथ ने करिश्मा कपूर के तलाक के रिकॉर्ड हासिल करने की प्रिया सचदेव कपूर की कोशिश पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे प्रिया की ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है. उन्होंने कहा कि यह करिश्मा और संजय की प्राइवेसी की मामला है. अगर संजय को दिखाना होता, तो वह शादी के दौरान ही दिखा देता.
मुंबई. संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. संजय की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर करिश्मा और संजय के तलाक की पेपर की मांग की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को करिश्मा कपूर से जवाब मांगा है. इस मामले पर अब संजय की बहन मंधिरा कपूर स्मिथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और प्रिया की मंशा पर सवाल उठाए हैं. मंधिरा ने आरोप लगाया कि यह याचिका संजय की संपत्ति से जुड़े अन्य कानूनी मामलों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. उन्होंने यह भी कहा कि करिश्मा और संजय का तलाक निजी मामला है और इसे गोपनीय ही रहना चाहिए.
मंधिरा कपूर स्मिथ ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “यह जो चल रहा है उससे ध्यान भटकाने की कोशिश है. सबसे पहले, अगर मेरे भाई को यह जानकारी शेयर करनी होती, तो वह शादी के दौरान ही कर देते. मुझे समझ नहीं आता कि वह यह सब क्यों कर रही हैं, जबकि उन्होंने कोर्ट में पहले ही यह दिखा दिया है. हां, यह असली मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश है.”
मंधिरा कपूर ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि तलाक प्राइवेसी होती है. करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चे भी हैं. यह ऐसा तलाक नहीं है जिसमें बच्चे न हों. मुझे नहीं लगता कि यह किसी और का मामला है, सिवाय उन दो लोगों के जो इसमें शामिल हैं. यह उनका कोई लेना-देना नहीं है.”
प्रिया सचदेव कपूर ने इसलिए मांगे करिश्मा-संजय के डिवोर्स के पेपर
प्रिया सचदेव कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर करिश्मा और संजय के बीच 2016 में हुए तलाक की सभी दस्तावेजों की प्रमाणित कॉपीज मांगी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया ने ये रिकॉर्ड्स इसलिए मांगे हैं ताकि वह संजय-करिश्मा के बीच हुए फाइनेंशियल डील और बच्चों की कस्टडी से जुड़ी जानकारी की कंफर्म कर सकें.
संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद
संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. उन्होंने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी. दोनों की बेटी समायरा का जन्म 2005 में और बेटे कियान का जन्म 2011 में हुआ. उन्होंने 2014 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, जो दो साल बाद फाइनल हुआ. अलगाव के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की और दोनों का बेटा अजारियास हुआ. संजय कपूर की संपत्ति को लेकर अलग कानूनी लड़ाई चल रही है. पिछले साल अगस्त में प्रिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक दस्तावेज जमा किया, जिसे उन्होंने संजय की वसीयत बताया. इस दावे को समायरा, कियान और रानी ने चुनौती दी है
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










