नई दिल्ली. रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर का देश और दुनियाभर में जमकर डंका बज रहा है. इस मूवी ने कमाई के मामले में पिछले कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. अब लोग इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से ‘धुरंधर 2’ को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि अक्षय खन्ना फिल्म के लिए कुछ एक्स्ट्रा सीन्स शूट कर रहे हैं. हालांकि, अब इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया गया है.
‘धुरंधर 2’ के लिए एक्स्ट्रा सीन्स शूट कर रहे अक्षय खन्ना?
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर 2’ के लिए फिल्म की शुरुआती शूटिंग के दौरान ही अपना काम पूरा कर लिया था. फिल्म में उनका रोल कुछ खास फ्लैशबैक सीन तक ही सीमित है, जिनकी शूटिंग पहले ही हो चुकी है. एक सोर्स ने बताया कि ‘फिलहाल अक्षय खन्ना के साथ कोई एक्स्ट्रा शूटिंग नहीं हो रही है. उनके हिस्से का काम पहले ही खत्म हो चुका है, जो कहानी के हिसाब से कुछ अहम पुराने पलों (फ्लैशबैक) में नजर आएगा.’ इस बयान के बाद दोबारा शूटिंग को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लग गया है.
‘धुरंधर 2’ के लिए खत्म हो चुका है अक्षय खन्ना का काम
यह सफाई ऐसे समय में आई है, जब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस के बीच काफी जबरदस्त एक्साइटमेंट है. फिल्म धुरंधर की बड़ी सफलता को देखते हुए सेट पर होने वाली छोटी सी हलचल भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है. हालांकि, अब साफ हो चुका है कि फिल्म में अक्षय खन्ना का जितना रोल होना था, वह फाइनल हो चुका है और इस वक्त उनके साथ कोई नए सीन नहीं जोड़े जा रहे हैं.
सीक्वल के ट्रेलर ए़डिटिंग में जुटे आदित्य धर
एक्स्ट्रा शूटिंग की अफवाहों के बीच डायरेक्टर आदित्य धर इन दिनों फिल्म का ट्रेलर तैयार करने में पूरी तरह जुटे हुए हैं. खबर है कि मेकर्स फरवरी के आखिर तक ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी में हैं. एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि आदित्य खुद ट्रेलर की एडिटिंग देख रहे हैं. मकसद यही है कि एक बार फिर दर्शकों पर वैसा ही दमदार असर छोड़ा जाए.
एडिटिंग के साथ-साथ बैकग्राउंड म्यूजिक पर भी काम शुरू
‘धुरंधर 2’ को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कंपोजर शाश्वत सचदेव ने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर पर काम करना शुरू कर दिया है. सूत्र ने जानकारी दी है कि, ‘शाश्वत ने एडिटिंग के साथ-साथ फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक पर भी काम शुरू कर दिया है. फिल्म की आवाज और विजुअल्स, दोनों पर ही सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.’
इस दिन रिलीज होगी धुरंधर 2 फिल्म
फिल्म के पहले पार्ट में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी जैसे सितारों की लंबी फौज नजर आई थी. 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हुई. अब ‘धुरंधर 2’ के लिए टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह पार्ट भी पहले पार्ट की तरह ही ब्लॉकबस्टर साबित हो. जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म को ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर प्रोड्यूस कर रहे हैं. धुरंधर 2 फिल्म 19 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.











