Last Updated:
ये वो स्टैंड-अप कॉमेडियन है, जिनकी निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों से दूर नहीं रही. करियर की शुरुआत के दौर में उन्होंने अपनी पहली शादी और तलाक की कहानी लंबे समय तक छिपाए रखी. प्यार में मिले धोखे ने उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ा, लेकिन यही अनुभव उनकी कॉमेडी में भी झलका. समय के साथ जिंदगी ने नया मोड़ लिया और उन्होंने दूसरी शादी कर दोबारा रिश्तों पर भरोसा किया. आज वह अपने अतीत से सीख लेकर आगे बढ़ते नजर आते हैं. जानते हैं वो कौन हैं?
नई दिल्ली. स्टैंड-अप कॉमेडियन और रियलिटी टीवी स्टार मुनव्वर फारुकी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन से लेकर रियलिटी टीवी के बड़े नाम बन चुके हैं, अपनी प्रोफेशनल सफलता के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहे. ‘लॉक अप’ और ‘बिग बॉस 17’ जीतने वाले मुनव्वर की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. पहली शादी का खुलासा, तलाक, चीटिंग के आरोप और अब दूसरी शादी तक का सफर काफी ड्रामेटिक रहा है. उनकी लव लाइफ किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रहा है.
मुनव्वर फारुकी शादीशुदा हैं. जब लोगों के पता चला तो फैंस शॉक्ड हो गए. इससे बड़ा झटका तो ये था कि वो एक बच्चे के बाप हैं और तलाक भी हो चुका है. इस तलाक के बाद मुनव्वर फारुकी को फिर प्यार कब और किससे चलिए बताते हैं…
पहली शादी, बेटा और फिर तलाक
मुनव्वर फारुकी ने अपनी पहली शादी और बच्चे के बारे में कभी नहीं बताया. ज्यादातर लोगों को तब पता चला जब 2022 में रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में उन्होंने इस राज को खोला. शो में जब उनकी धुंधली की गई एक तस्वीर, जिसमें वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिखाई गई तो मुनव्वर ने स्वीकार किया कि उनकी 2017 में जैस्मिन नाम की महिला से शादी हुई थी और उनका एक 5 साल का बेटा है. उन्होंने बताया कि दोनों 2020 में अलग हो गए और 2022 में तलाक फाइनल हो गया. मुनव्वर ने यह भी कहा कि उनकी एक्स पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है और वे अपने बेटे की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

‘लॉक अप’ में अंजलि अरोड़ा के साथ मुनव्वर फारुकी की जोड़ी खूब जमी. फाइल फोटो.
लॉक अप में अंजलि अरोड़ा के साथ केमिस्ट्री
लॉक अप हाउस में ही मुनव्वर की को-कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा के साथ गहरी दोस्ती हो गई. दोनों के बीच की नजदीकी को फैंस ने भांप लिया और सोशल मीडिया पर उनकी ‘शिपिंग’ शुरू कर दी. हालांकि, शो खत्म होने के बाद यह कनेक्शन जल्द ही फीका पड़. अंजलि ने बाद में कहा कि वे सिर्फ दोस्त थे और दोस्ती भी खत्म हो गई.

नाजिला सिताशी और आयशा खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर मुनव्वर फारुकी खूब सुर्खियों में रहे. फाइल फोटो.
नाजिला सिताशी और आयशा खान
‘लॉक अप’ के बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल नाजिला सिताशी से डेटिंग शुरू की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2021 से उनका रिलेशन था और यह करीब दो साल चला. ‘बिग बॉस 17’ में मुनव्वर ने मन्नारा को बताया कि वे दो साल से किसी के साथ हैं. लेकिन ‘बिग बॉस 17’ में वाइल्डकार्ड एंट्री आयशा खान ने सब बदल दिया. आयशा ने आरोप लगाया कि मुनव्वर उन्हें और नाजिला को एक साथ डेट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुनव्वर ने उनकी पहली पत्नी जस्मीन को भी चीट किया था. आयशा ने दावा किया कि मुनव्वर ने उन्हें ‘आई लव यू’ कहा था. इसके बाद नाजिला ने इंस्टाग्राम लाइव में ब्रेकअप कन्फर्म किया. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा वे मुनव्वर की एकमात्र लड़की हैं, लेकिन कई और लड़कियां भी इन्वॉल्व थीं. नाजिला ने कहा, ‘मैं अब उनके साथ नहीं हूं, ट्रस्ट नहीं कर सकती.’

मुनव्वर फारुकी के साथ मुनव्वर ने दूसरी शादी की. फाइल फोटो.
मेहजबीन कोटवाला से दूसरी शादी
लगातार विवादों और रिश्तों के टूटने के बाद मुनव्वर ने मेहजबीन कोटवाला से शादी कर ली. ये फैंस के लिए शॉकिंग थी. 26 मई 2024 को मुंबई में एक प्राइवेट निकाह सेरेमनी में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से शादी की. यह उनकी दूसरी शादी है. मेहजबीन पहले से तलाकशुदा हैं और उनकी एक 10-11 साल की बेटी है. शादी काफी इंटीमेट थी, जिसमें करीब 100 गेस्ट थे. बाद में कपल ने सोशल मीडिया पर कन्फर्म किया. मुनव्वर ने फराह खान के व्लॉग में खुलासा किया कि वे मेहजबीन को सिर्फ 5 महीने से जानते थे और शादी एक महीने पहले फाइनल हुई. उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके बेटे मिकाएल के लिए लिया, ताकि बच्चा उनके साथ रह सके. अब दोनों बच्चे (मिकाएल और मेहजबीन की बेटी) के साथ ब्लेंडेड फैमिली में खुश हैं. मेहजबीन अक्सर फैमिली मोमेंट्स शेयर करती हैं.
About the Author
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
![]()











