Last Updated:
शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून 2025 को हुई. शेफाली की मौत से हर कोई हैरान था. वह अपनी फिटनेस पर फोकस रखती थीं. हेल्दी लाइफ स्टाइल जीती थीं, फिर भी कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई. शेफाली के पति पराग ने दावा किया है कि किसी ने शेफाली पर काला जादू किया था और वह उसे जानते हैं. पराग ने दूसरी शादी के बारे में भी बात की.
मुंबई. शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने न सिर्फ उनके फैंस को हैरान कर दिया, बल्कि उनके परिवार को भी गहरा सदमा पहुंचा, खासकर पराग त्यागी को. पराग त्यागी अक्सर शेफाली से जुड़े किस्से शेयर करते हैं. शेफाली की बातें करते हैं. वह शेफाली के नाम पर पूजा और अन्य कर्मकांड करते रहते हैं और इसकी झलक फैंस को दिखाते हैं. हाल में उन्होंने यूट्यूब पर ‘शेफाली पराग त्यागी’ नाम से एक पॉडकास्ट चैनल शुरू किया है. इसे लेकर वह ट्रोल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी से फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि वह शेफाली से प्यार करते हैं. अब पराग पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शामिल हुए और उन्होंने दावा किया कि शेफाली पर काला जादू किया गया था.
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पराग त्यागी ने बताया कि वह जानते हैं कि शेफाली पर किसने ब्लैक मैजिक किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने दूसरी शादी करने पर भी प्रतिक्रिया दी. पारस छाबड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पराग के इंटरव्यू की एक छोटी क्लिप शेयर की है, जिसमें वह शेफाली की मौत और दूसरी शादी के बारे में बात कर रहे हैं.
पारस छाबड़ा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत में पारस कहते हैं, “पहले तो ये बताओ शेफाली को हुआ क्या था? क्योंकि मुझे नहीं लगता की शेफाली के साथ कोई ऐसा कर सकता है. आपने बोला की किसी ने उस पर कुछ तो क्रिया की थी, जिसकी वजह से उनके साथ ऐसा हुआ.” इस पर पराग ने कहा, “बहुत लोग नहीं मानेंगे. मुझे लगता नहीं. मुझे पता है कि किसने किया है.”
View this post on Instagram
![]()












