ट्विंकल-अक्षय ने की पैराग्लाइडिंग, 25वीं सालगिरह पर हीरोइन ने शेयर किया पहाड़ों से कूदने का वीडियो
ट्विंकल-अक्षय ने की पैराग्लाइडिंग, 25वीं सालगिरह पर हीरोइन ने शेयर किया पहाड़ों से कूदने का वीडियो
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने साल 2001 में आज ही के दिन शादी की थी. शादी के 25 साल पूरे होने पर ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्विंकल और अक्षय पैराग्लाडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में अक्षय की फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी का टाइटल ट्रैक चल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र किनार बनी एक ऊंची पहाड़ी से ट्विंकल पैरग्लाइडिंग के लिए बेल्ट बांधती है. फिर चिल्लाती हैं और देखते ही देखते हवा में उड़ने लगती हैं. इसी तरह बाद में अक्षय पैरग्लाइडिंग करते हैं. ट्विंकल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”हमारी शादी की सबसे अच्छी बात? हम हमेशा एक-दूसरे को उड़ने के लिए हिम्मत देते हैं. कभी-कभी सचमुच, जैसे आज! प्यार, साथ और पहाड़ों से कूदने के 25 साल पूरे होने पर!” वीडियो पर फैंस और फॉलोवर्स कमेंट कर रहे हैं. कपल्स को शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई दे रहे हैं.
![]()













