बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। शिक्षा विस्थापित युवा संस्था के तत्वावधान में ग्राम कोहरौलिया स्थित बाल शिक्षा निकेतन ग्राउंड में दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आई टीमों के खिलाड़ी उत्साह और जोश के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा, जिसे लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष एवं ग्राम कोहरौलिया के प्रधान प्रतिनिधि चंदन कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने और उन्हें मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों के संयुक्त प्रयास से प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबलों में कोहरौलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बासी की टीम को 48–40 अंकों से पराजित कर जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले में नवानगर की टीम ने शक्तिनगर की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
आयोजकों ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग दो बजे कोहरौलिया और नवानगर की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों का कहना है कि ऐसे खेल आयोजनों से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, साथ ही उनमें अनुशासन, टीम भावना और खेल के प्रति सकारात्मक सोच का विकास होता है।
![]()












